ट्रोल होने पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स से बोलीं- आपके पास कोई काम नहीं...

ट्रोल होने पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स से बोलीं- आपके पास कोई काम नहीं...
X
केबीसी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा को एक आसान सा जवाब न देने पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.. इस पर भड़की सोनाक्षी सिन्हा ने यूजर्स को करा

सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वाली और बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर ट्रोल उन्हें नॉलेज को लेकर कर रहे है। जिसके चलते सोनाक्षी ने ट्रोल कर रहे यूजर्स को करारा जवाब दिया है। सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा- ' डियर जागे हुए ट्रोल्स' मुझे पाइथागोरस थ्योरम, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियोडिक टेबल, मुगल राजवंश के काल के बारे में.. और क्या-क्या... वो भी याद नहीं है.. अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना समय है तो प्लीज ये सब पर भी मीम बनाओ.. 'आई लव मीम'

दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (KBC) के शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड 'कर्मवीर' में राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाली रुमा देवी हॉट सीट पर बैठी। उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी सपोर्ट के लिए आई थीं। खेल के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि 'रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' इस सवाल के ऑप्‍शन थे

A- सुग्रीव

B- लक्ष्‍मण

C- सीता

D- राम




Sonakshi Sinha Reply Trollers For Kaun Banega Crorepati 11 Wrong Answer On Ramayana Question KBC Updateइस सवाल पर रूमा और सोनाक्षी दोनों का अंदाजा ऑप्‍शन C यानी सीता पर जा रहा था, लेकिन शॉयर न होने पर उन्होंने एक्‍सपर्ट एडवाइज की लाइफ लाइन ली. जिसमें एक्‍सपर्ट ने उन्‍हें बताया कि इसका सही जवाब लक्ष्‍मण है। अब रामायण से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब न देने पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story