जया बच्चन के सपोर्ट में बॉलीवुड हस्तियां, कहा- 'जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है'

सोशल मीडिया पर जया बच्चन काफी ट्रेंड कर रही है। राज्यसभा में आज जया बच्चन ने उन लोगों को अपने निशाने पर लिया, जो फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बयानबाजी करते है। जया बच्चन ने कहा- 'कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है।' जया बच्चन ने आगे कहा कि 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।'
जया बच्चन ने इस बयान का सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई सितारों ने जया बच्चन का समर्थन में ट्वीट किया। फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।' वहीं सोनम कपूर आहूजा (Sonam K Ahuja) ने अनुभव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'बड़ी होकर तो इनकी तरह बनना चाहती हूं।' इनके अलावा, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा- 'हम हमेशा हर तरह की सामाजिक पहलों, उद्देश्यों और जागरूकता अभियानों के साथ खड़े रहे हैं। अब ये वापस देने का समय है। उन्होंने हालातों का बिल्कुल सही बया किया है। एक बार फिर इंडस्ट्री की एक महिला ने मुंह खोला है।'
I want to be her when I grow up.. https://t.co/gXMBGu1ifA
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 15, 2020
वहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान का विरोध करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया और कहा- 'जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।' कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोग कंगना के इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS