पंजाब: होशियारपुर में रेप कर मासूम की हत्या, सोनू सूद ने कहा- अब जघन्य अपराधों को रोकने के लिए कड़ी सजा का रखना होगा उदाहरण

पंजाब के होशियारपुर में टांडा के एक गांव में छह साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने और उसके बाद हत्या कर शव को आग लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह को हत्या, रेप के आरोपों और पॉक्सो अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर लोगों के मन में काफी रोष है। आम लोग से लेकर सेलिब्रेटी तक इस मामले को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे है।
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी मामले को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट किया, जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा- 'एक नाबालिग लड़की के बारे में सुनने के बाद दिल टूट गया और उसका आधा जला हुआ शरीर होशियारपुर में आरोपी के घर पर पाया गया। क्या हम कड़ी सजा का उदाहरण रख सकते है ताकि इस तरह का जघन्य अपराध फिर कभी दोबारा न हो?'
Heartbroken to hear about a minor girl who was allegedly raped and her Half-burnt body was found at accused's residence in Hoshiarpur. Can we set an example of a severe punishment so that a heinous crime like this is never committed again ever?
— sonu sood (@SonuSood) October 23, 2020
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक मजदूर की बेटी थी, जो उसी गांव में रहती है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत उनकी बेटी को अपने घर ले गया जहां उसने उसके साथ रेप किया। इसके बाद, गुरप्रीत और सुरजीत दोनों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को जला दिया। लड़की का आधा जला हुआ शव उनके घर से मिला है। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने इस मामले का खुद संज्ञान लिया है और 26 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS