सोनू सूद की सरकार से विनती, बोले- कोविड-19 में अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चो को मिले फ्री शिक्षा

सोनू सूद की सरकार से विनती, बोले- कोविड-19 में अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चो को मिले फ्री शिक्षा
X
एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर केंद्र और राज्य सरकारों से गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा नियम बनाया जाए जिससे इस कोरोना वायरस के चलते अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को फ्री में शिक्षा मिल सके।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से चारों तरफ लोग परेशान हैं। हर रोज लाखों की संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस रोजाना हजारों लोगों की जिंदगी निगल रहा है। पिछले साल लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर आए सोनू सूद (Sonu Sood) अभी तक मैदान में डटे हुए दिन-रात सभी की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस की चपेट में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार से एक बेहद खास अपील की है।

गुरुवार को सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके केंद्र और राज्य सरकार से विनती की है कि वैश्वित महामारी कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का भविष्य सिक्योर किया जाए। सोनू ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम सभी को साथ में आकर उन लोगों की मदद करनी है, जिन्होंने महामारी में अपने खास लोगों को खोया है।

वीडियो में सोनू सूद कहते हैं- 'नमस्कार मैं आज सरकार और उन लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं जो मदद के लिए आगे आना चाहते हैं।। हमने देखा है इस कोरोना की लहर में बहुत से लोगों ने अपने कीमती सदस्यों को खोया है। बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए। किसी बच्चे ने अपनी मां खो दी और दो दिन बाद उनके पिता का निधन हो गया। कईयों के माता-पिता दोनों ही नहीं रहे और उनके बच्चे बहुत छोटे-छोटे हैं। कोई 10 साल के हैं कोई 12 या 8 साल के हैं।' वीडियों में आगे सोनू सूद कहते है- 'मैं हमेशा सोचता हूं इनके भविष्य का क्या होगा। मेरी केंद्र सरकार या राज्य सरकार से गुजारिश है कि एक नियम बनाया जाए जिसमें कोरोना के दौरान जिन लोगों ने अपने परिवार वाले खोए हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक फ्री की जाए। फिर चाहे वो सरकारी स्कूल में पढ़ें या प्राइवेट में। वह जो भी डिग्री लेना चाहे ले सकें। ताकि जिन बच्चों ने कोविड में अपने माता-पिता को खोया है उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।'

सोनू सूद के इस वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करके उनकी बात का समर्थन भी कर रहे हैं। कुछ ही घंटो पहले शेयर की गयी यह वीडियो लाखो लोगो तक पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। सोनू ने एक हफ्ते में ही कोरोना से जंग जीत ली थी वह एक हफ्ते बाद ही कोरोना नेगेटिव हो गए थे। इस दौरान भी वह लोगो की मदद करते रहे।

Tags

Next Story