Sonu Sood Birthday: इन डायलॉग्स ने सोनू सूद को दिलाई बॉलीवुड में पहचान, सुनकर बजाने लगेंगे सीटी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का 30 जुलाई को 47 साल के हो जाएंगे। सोनू सूद ने यूं तो फिल्मों में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन लोगों के लिए वो रियल लाइफ के असली हीरो है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अनगिनत मजदूरों की मदद की और अभी भी लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते है। सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था। जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई नागपुर में हुई थी।
सोनू (Sonu Sood) ने इंजीनियरिंग भी की लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसलिए वो अपने सपने पूरे करने मुंबई चले गए। शुरूआत में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे वो बॉलीवुड में नाम कमाते गए। चलिए आज हम आपको उनकी फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग के बारे में बताते है, जिन्हें बोलकर सोनू सूद लोगों के दिलों पर राज करने लगे।
फिल्म 'सिंह इज किंग'- 'भाई और डॉन के ऊपर... किंग होता है'
फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला'- 'माफी गलतियों की होती है... गुनाहों की नहीं'
फिल्म 'आर राजकुमार'- 'मेरे मुंह मत लगना... मैं सेहत के लिए बहुत हानिकारक हूं'
फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला'- 'फसल बरसात से उगती है.. बादल के गरजने से नहीं'
फिल्म 'दबंग'- 'कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात... दोनों बहुत लंबी है'
फिल्म 'डेंजरस खिलाड़ी'- 'पैसा कमाने में टाइम लगता है... चुराने में नहीं'
फिल्म 'सिंबा'- 'राह चलते को मैं छेड़ता नहीं.. और जो मुझे छेड़ता है मैं उसे छोड़ता नहीं'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS