फैन ने खोली मोबाइल की शॉप तो सोनू सूद ने पूछा- 'क्या मेरा फ्री में रिचार्ज हो सकता है ?'

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती है। लॉकडाउन से सोनू सूद लोगों की काफी मदद कर रहे है। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया है। नवरात्रि की दुर्गा पूजा में सोनू की मूर्तियां भी लगाई जा रही है। सोनू सूद की दिवानगी का आलम ये है कि लोग अपनी दुकान का नाम भी सोनू सूद के नाम पर रख रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। विकास कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने एक मोबाइल रिपेयर शॉप का फोटो शेयर किया।
मोबाइल रिपेयर शॉप का नाम 'आरके सोनू सूद मोबाइल स्टोर' रखा गया था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए विकास कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- 'सोनू सूद सर आपकी चलती फिरती दुकान... एक चश्मा ही दिला दो।' होर्डिंग पर लिखा है- 'आरके सोनू सूद मोबाइल स्टोर, यहां फोन रिपेयर, रिचार्ज और उससे जुड़ा सामान बेचा जाता है।' होर्डिंग पर सोनू सूद (Sonu Sood) की फोटो भी लगी हुई है।
क्या मेरा फ़्री में रीचार्ज हो सकता है ?😂 https://t.co/1zfgQhZeMF
— sonu sood (@SonuSood) October 24, 2020
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- 'क्या मेरा फ्री में रिचार्ज हो सकता है ?' आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद का एक ट्वीट और वायरल हुआ था। जिसमें सोनू सूद ने लोगों द्वारा भेजी गई मदद के लिए चिट्ठी की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में बहुत सारी चिट्ठियां फर्श पर फैली नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- 'हर दिन की कहानी, जीत तब होगी जब मदद की चिट्ठियां आनी बंद होंगी और हर परिवार खुशहाल होगा'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS