सोनू सूद ने गोरखपुर की छात्रा का कराया इलाज, गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

सोनू सूद ने गोरखपुर की छात्रा का कराया इलाज, गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
X
गोरखपुर की छात्रा ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को धन्यवाद किया है। सोनू सूद ने छात्रा की मदद करते हुए उसका इलाज कराया है। गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पताल में छात्रा का सफल ऑपरेशन हुआ है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्मों में बेशक विलेन का किरदार निभाते है, लेकिन असल जिंदगी में वो एक हीरो है। कोरोना काल से ही सोनू सूद लोगों की मदद करते आ रहे है। इस बार उन्होंने गोरखपुर की एक छात्रा की मदद की। सोनू सूद ने उस छात्रा का पैरों ऑपरेशन कराया। जिसके बाद उस छात्रा ने सोनू सूद की इस मदद का आभार व्यक्त किया। छात्रा के मुताबिक, उसके पैरों का ऑपरेशन सफल हो गया है, उनका आगे का इलाज जारी है। जो एक प्राइवेट अस्पताल से हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की इस छात्रा का नाम प्रज्ञा है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से एक महीने पहले प्रज्ञा एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थी। इस दुर्घटना में उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई थी। उसने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया, जहां डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन करने की बात कही और इस ऑपरेशन के लिए डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण ऑपरेशन होने में काफी दिक्कत आ रही थी।


इसके लिए छात्रा के परिवार ने अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी, यही नहीं राजनीतिक नेताओं से भी संपर्क किया, लेकिन मदद कही से भी मुहैया नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर सोनू सूद के मदद की लगातार खबरें चल रही थी। ये सब पढ़ छात्रा ने एक्टर सोनू सूद को ट्वीट कर उनसे मदद की मांग की। छात्रा के ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब मिला। सोनू सूद ने छात्रा के लिए दिल्ली के एक डॉक्टर से बात की। इसके बाद छात्रा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंच गई, जहां सोनू सूद की टीम पहले ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी। छात्रा के पहुंचते ही टीम उसे लेकर गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल गई, जहां उसका सफल ऑपरेशन हुआ। 45 दिन के अंदर अब छात्रा एक बार फिर चल सकेगी।

Tags

Next Story