BMC के नोटिस को सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में किया चैलेंज, मिली ये बड़ी राहत

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को बीएमसी ने नोटिस जारी किया था। बीएमसी का आरोप है कि सोनू सूद ने जुहू स्थित अपने रिहायशी बिल्डिंग को बिना इजाजत एक रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है। इसके बाद सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। अब बॉम्बे हाईकोर्ट की उन्हें बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने बीएमसी को 13 जनवरी तक कोई कार्रवाई ना करने के निर्देश जारी किया है। दरअसल, बीएमसी के नोटिस को सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। जिस पर कोर्ट की ओर से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
सोनू सूद ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने अपनी छह मंजिला शक्तिसागर इमारत में किसी भी तरह का अवैध या अनाधिकृत निर्माण नहीं कराया है। इमारत में केवल वही बदलाव किए गए है, जिसकी महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर योजना अधिनयम के तहत परमिशन मिली है। आपको बता दें कि बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में बीएमसी ने कहा- 'सोनू सूद ने इमारत के हिस्से को बढ़ाने, बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव किया है। इसलिए उन पर सोनू सूद महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद के समर्थन में फैंस जमकर ट्वीट कर रहे है। वहीं बीजेपी इसे बदले की भावना करार दे रही है। बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने बयान में कहा था- 'लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को उनके घर भेजने के बाद सोनू मसीहा बनकर उभरे थे और ये बात शिवसेना को नागवार गुजरी। लॉकडाउन में सरकार नाकाम रही और सोनू सूद ने दुआओं का काम किया इसलिए शिवसेना को ये खटक रहा है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS