UPSC की तैयारी करना चाहता था छात्र, सोनू सूद ने घर पहुंचाई किताब

UPSC की तैयारी करना चाहता था छात्र, सोनू सूद ने घर पहुंचाई किताब
X
'सर प्लीज मुझे यूपीएससी की किताबें खरीदने में मदद करें। मैं इन किताबों के बगैर तैयारी शुरू नहीं कर सकता। किताब दिलाने में मेरी मदद करें।' ये सुन सोनू सूद ने की छात्र की मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों में बेशक 'विलेन' का किरदार निभाते हो, लेकिन रियल लाइफ वो सबके लिए हीरो है। सोनू सूद ने इस कोरोना काल में अनगिनत लोगों की मदद की है। ये सिलसिला जारी है। लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगते है और सोनू सूद मदद करने की हरसंभव कोशिश करते है। इसी आस से एक छात्र ने सोनू सूद से पढ़ाई को लेकर मदद मांगी। जिसके बाद सोनू सूद ने छात्र की सभी परेशानियों को दूर किया।

सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगते हुए छात्र ने ट्वीट किया और लिखा- 'सर प्लीज मुझे यूपीएससी की किताबें खरीदने में मदद करें। मैं इन किताबों के बगैर तैयारी शुरू नहीं कर सकता। किताब दिलाने में मेरी मदद करें।' छात्र की इस ट्वीट पर सोनू ने रिट्वीट कर उससे उसका पता मांगा और कहा कि किताबें आपके दरवाजे तक पहुंच जाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद कई लोगों तक अपनी सहायता पहुंचा चुके हैं। हाल ही में साउथ के एक किसान परिवार का वीडियो वायरल हुआ था।


इस वीडियो में एक गरीब पिता अपनी बेटियों से खेत की जुताई करवाने के लिए मजबूर था। ये देख सोनू सूद ने उनकी मदद की और उनके घर तक ट्रैक्टर भिजवाया। यही नहीं, सोनू सूद ने ओडिशा (Odisha) के एक व्यक्ति ने उनके नाम पर एक दुकान खोलने में मदद की। इस शख्स ने अपने दुकान के ऊपर शख्स ने एक बोर्ड लगाया, जिसमें सोनू सूद की एक बड़ी फोटो छपी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस दुकान नाम भी सोनू रखा था। अपने नाम पर दुकान की फोटो देखने के बाद सोनू सूद बहुत खुश हुए थे।

Tags

Next Story