बिना नाम लिए सोनू सूद का कंगना रनौत पर निशाना, 'इज्जत कमाने के लिए सामने आओ, मशहूर बनने के लिए नहीं'

बॉ़लीवुड एक्टर सोनू सूद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, दोनों सेलिब्रेटीज सोशल मीडिया पर छाए रहते है। सोनू सूद जहां जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते है, तो वहीं कंगना रनौत अपने बेबाक रवैये के लिए पहचानी जाती है। लेकिन दोनों के बीच गहरी तकरार है। जब से सोनू सूद ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' को छोड़ा है, तब से दोनों अच्छे दोस्त नहीं बन पाए है। बताया जाता है कि कंगना ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान खुद अपने हाथ में ले ली थी, जिसके चलते सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी।
ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) के ट्वीट को लोग कंगना रनौत से जोड़कर देखते है। सोनू सूद ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'इज्जत कमाने के लिए सामने आओ। केवल मशहूर बनने के लिए नहीं। ऐसे बहुत से मशहूर लोग हैं जो अब कभी इज्जत नहीं पा सकेंगे।' आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग्स के मुद्दे को लेकर कंगना रनौत ने जया बच्चन पर पलटवार किया था, जिसको लेकर कंगना को काफी बॉलिवुड सेलेब्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इज़्ज़त कमाने निकलना।
— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020
मशहूर होने नहीं।
मशहूर तो बहुत से लोग हैं
जो अब कभी इज़्ज़त नहीं कमा पाएँगे।
ऐसे में माना जा रहा है कि सोनू का ये ट्वीट भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए ही था। हालांकि सोनू सूद ने कंगना का नाम कही भी मेंशन नहीं किया है। आपको बता दें कि जया बच्चन को जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा- 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS