सोनू सूद का पोस्ट हो रहा वायरल, लिखा- 'आप मुझे मिस कर रही होगी'

सोनू सूद का पोस्ट हो रहा वायरल, लिखा- आप मुझे मिस कर रही होगी
X
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा- 'आप मुझे मिस कर रही होगी'

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कई लोगों के मसीहा बन चुके है। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने कई लोगों की मदद की। हजारों प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से उनके घर पहुंचाया। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोनू सूद का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को सोनू ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए वो इमोशनल हो गए। मां के साथ अपनी कुछ फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा।

मां को याद करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की और लिखा- 'हैपी बर्थडे मां... जिस तरह से मेरा हमेशा मार्गदर्शन करती रही है, बस मेरी पूरी जिंदगी ऐसे ही करती रहो, काश मैं तुम्हें कसकर गले लगा सकता और तुम्हें बता सकता कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं... लेकिन मुझे यकीन है कि तुम जहां भी होगी मुझे मिस कर रही होगी। जिंदगी कभी भी एक जैसी नहीं होगी लेकिन मेरी गाइडिंग ऐंजल तब तक बनी रहना जब तक मैं तुम्हें फिर से न देख लूं, मिस यू।'

सोनू सूद (Sonu Sood) के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोनू सूद अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। वो अक्सर अपने माता-पिता की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे लोगों की सोनू सूद मदद करते रहते है।

Tags

Next Story