कोरोना के खिलाफ भोजपुरी विलेन का हल्ला बोल, कहा– जीवन भर आजाद ही र‍हना मगर

कोरोना के खिलाफ भोजपुरी विलेन का हल्ला बोल, कहा– जीवन भर आजाद ही र‍हना मगर
X
हीरो प्रस्‍तुत इस वीडियो में उनके अलावा सुशील सिंह, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, विष्‍णु शंकर बेलु, संतोष पहलवान, सुबोध सेठ, पप्‍पू यादव, रोहित सिंह मटरू, देव पांडेय, राजन बेदी और अरूण सिंह जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं।

भोजपुरी के महानायक अ‍वधेश मिश्रा समेत तमाम भोजपुरिया विलेनों ने कोरोना वायरस के खिलाफ हल्‍ल बोल दिया है। भारत में लॉकडाउन के 21 दिन पूरे होने में सिर्फ दो दिन बांकी हैं, लेकिन इसी बीच इन कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्‍यम से तमाम भोजपुरिया कलाकारों ने देश की जनता को ये संदेश दिया है कि रहलो कुछ दिन और घरों, फिर जीवन भर आजाद ही र‍हना। इसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।

यह कोरोना के खिलाफ पहली एकजुटता भरा संदेश है, जिस पर लोगों को अमल करना चाहिए – अगर सच में हमें करोना से जीतना है। ये अवधेश मिश्रा का कहना है। एंटी हीरो प्रस्‍तुत इस वीडियो में उनके अलावा सुशील सिंह, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, विष्‍णु शंकर बेलु, संतोष पहलवान, सुबोध सेठ, पप्‍पू यादव, रोहित सिंह मटरू, देव पांडेय, राजन बेदी और अरूण सिंह जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं।

लॉक डाउन पर घर पे रहना वीडियो के लेखक खुद अवधेश मिश्रा हैं, जबकि इसकी परिकल्‍पना और निर्देशन विष्‍णु शंकर बेलु ने किया है। संकलन धरम सोनी और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं। इस वीडियो संदेश में कोरोना के साथ – साथ देश की धार्मिक एकता पर भी कोई आंच न आये, ये समझाया गया। यही वजह है कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story