सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती ने अंकिता लोखंडे को बताया सुशांत की 'विधवा', कहा- 'बहुत कुछ बातें छिपा रही हैं'

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिया चक्रवर्ती अब सभी के निशाने पर है। मामले में वो मुख्य आरोपी बन गई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया कि सुशांत को ऊंचाईयों से डर लगता था, उनको क्लास्ट्रोफोबिया था। इसके लिए वो मोडाफिनी नाम की दवाई लेते थे। रिया चक्रवर्ती के दावे पर अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो को लेकर अंकिता लोखंडे ने उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया। रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे के बीच का ये विवाद अब और गहरता जा रहा है।
आलम ये है रिया ने अंकिता को सुशांत की 'विधवा' तक करार दे दिया है। न्यूज नेटवर्क 18 से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने अंकिता लोखंडे को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा कि 'अंकिता लोखंडे ने पहले तो सुशांत सिंह राजपूत से सगाई करके अपना रिश्ता तोड़ लिया। सुशांत सिंह राजपूत के मर जाने के बाद वो उसकी विधवा बनने की कोशिश कर रही है।' रिया चक्रवर्ती ने कहा कि 'अंकिता अगर सुशांत से प्यार करती थीं तो वो क्यों मेरा दर्द नहीं समझ रहीं। उन्होंने 4 साल से सुशांत से बात नहीं की, ये उन्हीं का दिया स्टेटमेंट है।
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आगे कहा कि 'अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उन्हीं के घर में ही रह रही थीं। उन्होंने सिर्फ एक हिस्से के पेमेंट की फोटो दिखाई, दूसरी नहीं। फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 3-4 करोड़ रुपए दिए थे। मुझे लगता है कि अंकिता लोखंडे बहुत कुछ बातें छिपा रही है। कितनी आसानी से उन्होंने ये रूप लिया है जैसे सुशांत की विधवा हैं, जबकि वो किसी और के साथ रिलेशन में हैं, जो सुशांत और अंकिता के ही दोस्त थे, वो भी उनके रिलेशनशिप के दौरान, सुशांत की एक पिक्चर भी है उनके ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS