नेपोटिज्म के जंग के बीच ये स्टारकिड अजमा रहे बॉलीवुड में अपनी किस्मत, डेब्यू की कर रहे तैयारी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही 'नेपोटिज्म' पर काफी बहस हो रही है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में कई फिल्ममेकर, एक्टर्स और स्टारकिड को लेकर भी निशाना साधा जा रहा है और आरोप लगाया जा रहा है कि कुछ सितारों और उनके स्टारकिड के कारण आउटसाइडर्स को इंडस्ट्री में मौका नहीं दिया जाता। ऐसे में लोग अब स्टार किड्स की फिल्मों को बॉयकाट करने की बात कर रहे है। बावजूद इसके कुछ स्टार किड्स अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में जुटे हुआ है। आखिर कौन है वो स्टार किड्स जो फिल्मी दुनिया में पहली बार कदम रखने जा रहे है। आइये जानते है।
सुहाना खान (Suhana Khan)- किंग खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना भी अपने पापा की तरह बॉलीवुड में राज करना चाहती है। फिलहाल, वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है। खबर है कि उन्हें एक फिल्म भी मिल चुकीं है। हालांकि इस बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि सुहाना खान की शॉर्ट फिल्म 'द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू' पिछले साल की रिलीज हुई थी।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)- संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने को बेताब है। उनकी खास दोस्त अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर पहले से ही बॉलीवुड में अपना नाम कमाती आ रही है। आपको बता दें कि शनाया कपूर ने जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम है और अब खबर है कि वो जल्द ही बतौर हिरोइन फिल्म साइन करने वाली है।
इरा खान (Ira Khan)- आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान भी बॉलीवुड में काम करने के बारे में सोच रही है। ऐसे में कोई न कोई मूवी का ऑफर उनके हाथ लग सकता है। इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आपको बता दें कि इरा खान ने एक प्ले भी डॉयरेक्ट किया है जिसमें युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच लीड रोल में नजर आए थे। ये प्ले लोगों को काफी पसंद आया था।
इब्राहिम खान (Ibrahim Ali Khan)- सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी सारा अली खान लोगों के दिलों पर राज कर रही है और अब इब्राहिम खान भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहते है। जिसके लिए वो अब बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे हैं। इब्राहिम का परिवार पहले से फिल्म इंडस्ट्री में हैं ऐसे में इब्राहिम भी इसमें अपना करियर बॉलीवुड में बनाना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS