कोरोना काल में अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने की इस लड़की की मदद, अब मोमोज बेचकर चला रही घर का खर्च

एक साल बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस के केस कम होने के नाम नहीं रहे है। कोरोना वायरस की वजह अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। लाखों लोगों का रोजगार छिन गया। बॉलीवुड को भी भारी खामियाजा भुगतना पड़ा था। एक्टर हो या फिर सेट की टीम हर किसी का काम बंद हो गया था। कुछ ऐसा ही कैमरापर्सन सुचिस्मिता राउतराय (Suchismita Routray) के साथ हुआ। सुचिस्मिता राउतराय ने कई फिल्मों को कैमरे में कैद कर पर्दे पर शानदार तरीके से उतारा है।
सुचिस्मिता राउतराय ने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन अब अपना घर चलाने के लिए मोमोज बेचने को मजबूर है। सुचिस्मिता ओडिशा की रहने वाली है। अपने सपनो को पूरा करने के लिए वो मुंबई आई थी, लेकिन कोरोना की मार ने उनके सपनों का महल ढहा दिया। सुचिस्मिता जहां फिल्म के सीन शूट करने के लिए कैमरा थामा करती थी, आज उन्हीं हाथों से मोमोज बनाने के लिए मजबूर है।
बताया जा रहा है कि कटक में सुचिस्मिता अपनी मां के साथ रहती है। पिता का निधन हो चुका है ऐसे में वो ही अपने परिवार का खर्चा चलाती है। कोरोना काल में काम छूट जाने के चलते सुचिस्मिता ने मोमोज बेचना शुरु कर दिया। मोमोज बेच कर सुचिस्मिता रोजाना 300 से 400 रुपये कमा लेती है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि मेरे पास अपने घर जाने के भी पैसे नहीं थे। अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने मेरी और हमारी टीम की मदद की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS