Sunday Special: टॉलीवुड एक्टर से लेकर के बैंडमिंटन प्लेयर तक काफी दिलचस्प है हसीन दिलरूबा तापसी पन्नू की लाइफ

Sunday Special: टॉलीवुड एक्टर से लेकर के बैंडमिंटन प्लेयर तक काफी दिलचस्प है हसीन दिलरूबा तापसी पन्नू की लाइफ
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 34वां जन्म दिन मना रही है। 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में जन्मी तापसी के आज लाखों चाहने वालें हैं। हसीन दिलरूबा एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी हसीन रही है। टॉलीवुड स्टार महत राघवेंद्र से लेकर के बैंडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए तक तापसी की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है। तो आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर बात करते हैं उनकी डेटिंग लाइफ की..

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आज अपना 34वां जन्म दिन मना रही है। 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में जन्मी तापसी के आज लाखों चाहने वालें हैं। कुछ सालों तक मॉडलिंग करने के बाद तापसी पन्नू ने फिल्मों की तरफ अपना कदम बढ़ाया। साल 2010 में आयी तेलुगु फिल्म 'झुम्मांडी नादम' (Jhummandi Naadam) से एक्ट्रेस ने अपना फिल्मी डेब्यू किया। उन्होंने साल 2013 में आयी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' (Chashme Baddoor) के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद तापसी 'पिंक', 'जुड़वा 2', 'मिशन मंगल', 'थप्पड़' और 'सांड की आंख' जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में नजर आयी। हाल फिलहाल में एक्ट्रेस की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netfilx) पर रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये तो रही एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बातें अब आते हैं उनके पर्सनल लाइफ के हसीन किस्सों पर। टॉलीवुड स्टार महत राघवेंद्रा से लेकर के बैंडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए तक तापसी की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है। तो आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर बात करते हैं उनकी डेटिंग लाइफ की..

1. महत राघवेंद्रा (Mahat Raghavendra)


जैसे के टॉलीवुड स्टार्स अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखते हैं तापसी ने अपने इस रिश्ते को छुपाकर रखा हुआ था। लेकिन साउथ फिल्म के महत राघवेंद्रा ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने और तापसी के रिलेशनशिप के बारें में खुलासा कर दिया। उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि वह दो साल से तापसी के डेट कर रहे थे। बाद में दोनो को जब यह अहसास हुआ कि ये काम नहीं कर रहा है तो दोनो ने ब्रेकअप कर लिया। सूत्रों की मानें तो महत को तापसी का एक्स- बॉयफ्रेंड कहलाने में कोई दिक्कत नहीं थी। एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए महत ने कहा था "मैं आंध्र में तापसी के एक्स- बॉयफ्रेंड के रूप में अधिक जाना जाता हूं और तापसी तमिलनाडु में महत की एक्स- गर्लफ्रेंड के रूप में ज्यादा जानी जाती है।"

2. साक़िब सलीम (Saqib Saleem)


तापसी पन्नू और एक्टर साक़िब सलीम के लव अफेयर के चर्चे हर जगह थे। दोनो के सोशल मीडिया उनके निजी पलों को शेयर करती हुई कुछ क्यूट फोटोज से चमक रहे थे। एक लीडिंग न्यूज पेपर से बात करते हुए साक़िब ने कहा था कि वो भी दिल्ली के लड़के हैं और तापसी भी दिल्ली से ही आती हैं। इसलिए हम दोनो एक दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं। साक़िब ने कहा, "उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है और मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। वो बहोत चिल लॉन्डी है। "मैं उससे कहता रहता हूं कि उसे एक एक्टर की तरह व्यवहार करना चाहिए। लेकिन वह मुझसे कहती है कि उनके पास वह वाइब नहीं है, और वह उस तरह का व्यवहार नहीं कर सकती। इसलिए मैं कहता हूं कि वह बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति है जिसके साथ रहना कम्फर्टेबल है।" इसके बाद एक्टर ने इस बात से इंकार कर दिया कि उन्होंने कभी डेट किया है। एक्टर ने कहा कि वे दोनो अपनी आने वाली फिल्म के लिए सिर्फ ऑनस्क्रीन डेट कर रहे हैं। तापसी उनके लिए एक अच्छी दोस्त से ज्याद और कुछ नहीं हैं। साक़िब एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक वीडियो 'तुम हो तो लगता है' में नजर आए थे।

3. मैथियास बोए (Mathias Boe)


अगर अफवाहों की मानें तो तापसी पन्नू एक स्पोर्ट्स प्लेयर, ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट, बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए को डेट कर रही हैं। वे दोनो पिछले काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। जहां तापसी पन्नू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के ज्यादा कुछ शेयर नहीं करती वहीं मैथियास के एक्ट्रेस के लिए किये गए पोस्टे उनके रिश्ते को साफ बयान कर देते हैं। हाल ही में बैडमिंटन प्लेयर ने अपनी दिलरूबा की नयी फिल्म हसीन दिलरूबा को लेकर के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर किया था। यह पहली बार नहीं है जब मैथियास ने तापसी के लिए कोई पोस्ट शेयर किया हो। इससे पहले भी वह एक्ट्रेस की फिल्मों का प्रमोशन अपने ऑफिशियल अकाउंट से करते रहते हैं।

हाल फिलहाल में एक वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू में तापसी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि वह जल्द ही शादी कर लें। उन्होंने कहा था कि वह किसी भी रिलेशन में टाइम पास करने में इंटरेस्ट नहीं रखती। वह जिस किसी के साथ भी रिलेशनशिप में आती हैं, उसके साथ शादी के बारें में जरूर सोचती हैं। तापसी ने अपने उस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वह नहीं चाहती जिसके साथ उनके माता- पिता अनकंफर्टेबल हों। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता चाहतें हैं कि वह जल्द से जल्द शादी कर लें क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि एक्ट्रेस की शादी हो ही न पाए। खैर अब ये तो वक्त ही बताएगा कि उनकी शादी जल्द हो जाती है या उनके रिलेशनशिप की लिस्ट में और कितने नाम जुड़ते हैं।

Tags

Next Story