पिता को याद करते हुए संजय दत्त ने कही ये बात, सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) वैसे तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते पर वह अक्सर अपने बचपन से जुड़ी यादो को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। संजय दत्त का अपनी मां नर्गिस (Nargis) के प्रति एक खास लगाव था और एक्टर के पिता सुनील दत्त ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया। आज यानि की 6 जून को संजय के पिता सुनील दत्त (Suneil Dutt) की जन्मतिथी हैं। अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर संजय दत्त ने एक बेहद खास तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
अभिनेता संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से पिता के साथ अपनी एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। इस फोटो को पोस्ट करने के साथ ही मुन्ना भाई यानि की संजय दत्त ने कैप्शन भी दिया हैं। कैप्शन में संजय लिखते हैं कि हर सुख- दुख में हमेशा मेरा हाथ थामे हुए। लव यू डैड, हैप्पी बर्थडे! यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में हैं। पोस्ट की हुई फोटो में सुनील दत्त और संजय दत्त दिखाई दे रहे हैं। फोटो में सुनील दत्त हंसते हुए बेटे संजय का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं छोटे संजय दत्त भी मुस्कुरा रहे हैं। संजय के फैंस उनकी इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहें हैं। संजय दत्त का यह पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा हैं। उनके इस पोस्ट पर लोग कॉमेंट करते हुए सुनील दत्त के लिए हैप्पी बर्थडे लिख रहें हैं।
इससे पहले अपने पिता की पुण्यतिथी पर एक इमोशनल पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट में अपने पिता के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की थी। यह फोटो तब की है जब संजय यंग हुआ करते थे। इस फोटो में संजस काफी स्मार्ट और उनके पिता एक दम फिट एंड फाइन के साथ साथ बेहद हैंडसम दिखायी दे रहे थे। फोटो को शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा था, 'एक माता-पिता, एक मूर्ति, एक दोस्त, एक गुरु - आप मेरे लिए सब कुछ थे। लव यू पापा, मिस यू।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS