किसान आंदोलन के बीच वायरल हो रहा सनी देओल की फिल्म 'नरसिम्हा' का ये सीन, तानाशाह बने ओम पुरी

नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 15वें दिन भी जारी है। वहीं किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच छठे दौर की बैठक रद्द हो गई है। जबकि किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया। किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म का एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है। सीन में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी नजर आ रहे है, जो धान की कीमत खुद तय करते है।
इस सीन को किसान आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहे है। ओम पुरी को शक्ल में लोग इसे केंद्र सरकार करार दे रहे है। वीडियो में आप देख सकते है कि ओम पुरी कहते है- 'इस साल के धान के भाव मैनें तय कर दिए है जगन भाई' इस पर जगन उनसे भाव बढ़ाने के लिए कहते है। इस पर ओम पुरी कहते- 'मुर्खक, हमारी हुकुमत करने का मूल मंत्र ये है कि भाव इतना बढ़ाओ कि दाल-रोटी के चक्कर में लोगों को बगावत के बारे में सोचने तक की फुरसत न मिले। लेकिन इतना भी मत बढ़ा दो कि लोग बगावत तक के लिए उतारू हो जाए'
अतीत में वर्तमान की झलक pic.twitter.com/aXSNO8udDg
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 10, 2020
ये वीडियो सनी देओल की फिल्म 'नरसिम्हा' का है। आपको बता दें कि किसान नेता शिव कुमार कक्का ने अपने बयान में कहा कि सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है और संयुक्त किसान समिति ने बुधवार को अपनी बैठक में इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। किसान संघ के नेताओं ने प्रस्ताव को देश के किसानों का अपमान करार दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार अगर वार्ता के लिये नया प्रस्ताव भेजती है तो वे उस पर विचार कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS