Gadar 2: सनी देओल की 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में तोड़े Record, डायरेक्टर ने खुश होकर किया ट्वीट

Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़े Record, डायरेक्टर ने खुश होकर किया ट्वीट
X
सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर 2' फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की धमाकेदार बुकिंग हो रही है।

Gadar 2 Advance Booking: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (gadar 2 film director Anil sharma) भी 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी की गदर टू के मूवीमैक्स चेन में 1985 टिकट, सिनेपोलिस में 3900 और मिराज में 2500 टिकट अभी तक बिच चुके हैं। हालांकि अभी तक आईनॉक्स और पीवीआर की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऑफिशयल ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि जयपुर पूरे हफ्ते के लिए येलो है और दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है।

तारा और सकीना को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है फैंस

'गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ने यह किरदार 22 साल पहले आई 'गदर एक प्रेम कथा' में दिखाया था। अभी फिल्म के रिलीज होने में आठ दिन बचे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

Also Read: नितिन देसाई के निधन पर Akshay ने जताया दुःख

Tags

Next Story