फोटो में इस क्यूट बच्ची को क्या आपने पहचाना, आज शामिल है बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में

फोटो में इस क्यूट बच्ची को क्या आपने पहचाना, आज शामिल है बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में
X
बॉलीवुड की मशहूर् एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कल यानी कि 13 मई को अपना 40वां बर्थ डे सेलीब्रेट किया है। बर्थ डे के मौके पर सनी के पति डेनियल वेबर ने उनकी बचपन की फोटो शेयर की है।

एक लंबे समय तक एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सनी लियोनी (Sunny Leone) आज बॉलीवुड में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर रही है। उनकी हॉट एंड सेक्सी अदाओं ने लोगो को अपना दिवाना बनाया हुआ है। बोल्ड अवतार में उनके डांस को दर्शक बेहद पसंद करते है। कल यानि की 13 मई को सनी ने अपना 40वां बर्थ डे सेलीब्रेट किया है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां दी। तो वहीं सनी के बर्थ डे पर उनके पति डेनियल वेबर(Daniel Weber) ने एक्ट्रेस को एक बेहद अनोखे अंदाज में विश किया। इस मौके पर डेनियल ने एक्ट्रेस के बचपन की एक खास फोटो पोस्ट की है। फोटो में सनी बहुत ही क्यूट लग रही है साथ ही लोगो के लिए सनी को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

डेनियल वेबर ने अपनी पत्नी सनी लियोनी को विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सनी की बचपन की फोटो पोस्ट की है। सनी लियोनी इस फोटो में काफी छोटी दिख रही हैं। इस छोटी सी क्यूट सनी को देखकर उनके ज्यादातर फैंस उन्हें पहचान नहीं पाए और कनफ्यूज हो गए। डेनियल ने सनी के बचपन की फोटो के साथ उनकी लेटेस्ट फोटो भी शेयर की है, जिससे सारा माजरा क्लीयर हो गया।


डेनियल वेबर ने सनी को 40वें बर्थ डे पर विश करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में डेनियल ने लिखा हैं कि, ' जैसी तुम हो वैसा होने के लिए थैंक्स। हैप्पी बर्थडे बेबी। तुम लाइफ में सब कुछ डिजर्व करती हो। तुम एक प्रेरणा हो। आई लव यू...।' इस पोस्ट पर सनी के फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें बर्थ डे विश करने के साथ-साथ उनकी फोटो को क्यूट भी बता रहे हैं।

बता दें कि इंडियन फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री में सनी ​लियोनी को पहली बार कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉग' सीजन 5 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। 'बिग बॉग 5' में वह काफी चर्चित रही थीं। सनी ने शो के दौरान ही फिल्म 'जिस्म 2' साइन की जिसमें उनके बोल्ड सीन की काफी चर्चा में रहे थे। 'जिस्म 2' के बाद सनी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किये। जिसमें उनके डांस को खूब सराहा गया।

Tags

Next Story