Uttarakhand Disaster: चमोली ग्लेशियर हादसे को देख सनी लियोनी की बढ़ी दिल की धड़कनें, ट्वीट में कही ये बात

Uttarakhand Disaster: चमोली ग्लेशियर हादसे को देख सनी लियोनी की बढ़ी दिल की धड़कनें, ट्वीट में कही ये बात
X
Uttarakhand Disaster: चमोली हादसे ने लोगों के दिलो-दिमाग में केदारनाथ आपदा की यादें ताजा कर दी। इस आपदा को लेकर तमाम लोग हिम्मत बनाए रखने की अपील कर रहे है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को एक ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे ने लोगों के दिलो-दिमाग में केदारनाथ आपदा की यादें ताजा कर दी। इस आपदा को लेकर तमाम लोग हिम्मत बनाए रखने की अपील कर रहे है। वहीं कुछ लोग हादसे को लेकर दुख व्यक्त कर रहे है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी दुख जाहिर किया, साथ ही राहत एवं बचाव दल का शुक्रिया अदा भी किया।

सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- 'ग्लेशियर के फटने से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है... मेरा संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और साथ ही उन सभी लोगों के लिए मेरा अत्यंत समर्थन और सम्मान है जो बचाव में मदद कर रहे है और दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे है...' सनी लियोनी का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सनी लियोनी के अलावा, करीना कपूर खान और सारा अली खान ने भी चमोली आपदा को लेकर ट्वीट किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा- 'उत्तराखंड में भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थनाएं कर रही हूं।' वहीं सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आपदा के लिए दुख जताया है और इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'चमोली के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना... उम्मीद करती हूं कि फंसे हुए लोगों को बचाकर उन्हें जल्द ही घर सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। इस विकराल त्रासदी का सामना करने के लिए उन्हें और बचाव दलों को हिम्मत'

Tags

Next Story