सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को किया साइन, फिल्म 'दरबार' के बाद शुरू करेंगे शूटिंग

सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) 'दरबार' फिल्म (Darbar Movie) की शूटिंग में बिजी चल रहे है, लेकिन रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपनी अगली आने वाली फिल्म (Superstar Rajinikanth Upcoming Movie) की भी घोषणा कर दी है। यानी 'दरबार' फिल्म के बाद वो एक और फिल्म (Superstar Rajinikanth Next Movie) की शूटिंग में जुट जाएगें। दरअसल, प्रोडक्शन हाउस 'सन पिक्चर्स' (Sun Pictures Twitte) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रजनीकांत नजर आ रहे है।
After the blockbuster hits Enthiran and Petta, the mega hit combo of Superstar @rajinikanth and @sunpictures come together for the third time for Thalaivar 168, Superstar's next movie, directed by @directorsiva#Thalaivar168BySunPictures pic.twitter.com/AL5Z6ryjbG
— Sun Pictures (@sunpictures) October 11, 2019
वीडियो से साफ जाहिर है कि रजनीकांत (Rajinikanth) पहली बार डायेरक्टर सिरूथाई शिवा (Siruthai Siva) के साथ काम करेंगे। फिल्म को टाइटल है 'थलाइवर 168' (Thalaivar 168)... इससे पहले रजनीकांत 'पेट्टा' (Petta Movie) जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी पर्दे पर दे चुके है। माना जा रहा है कि 'थलाइवर 168' फिल्म (Thalaivar 168 Film) भी मेगा हिट फिल्मों शामिल होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर शिवा है।
आपको बता दें कि रजनीकांत अभी जिस फिल्म में शूटिंग (Darbar Shooting) कर रहे है, उस फिल्म का डायरेक्शन ए.आर. मुर्गदास (AR Murugadoss) कर रहे है। 'दरबार' फिल्म (Darbar Film) अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी, लेकिन अभी फिलहाल डेट कन्फर्म नहीं (Darbar Releasing Date) है। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) लीड रोल में है...
रजनीकांत (Rajinikanth) के अलावा, नयनतारा (Nayanthara), निवेदा (Nivetha Thomas), रवि किशन (Ravi Kishan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अहम किरदार में होंगे। वहीं प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) विलेन का किरदार निभा रहे है। फिल्म में रजनीकांत को पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाया गया है। आपको बता दें कि रजनीकांत 25 साल बाद पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS