Sushant Singh के हमशक्ल का वीडियो वायरल, राखी सावंत ने किया कमेंट, जानें कौन है वो शख्स

Sushant Singh के हमशक्ल का वीडियो वायरल, राखी सावंत ने किया कमेंट, जानें कौन है वो शख्स
X
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के तीन साल बाद उनके एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स काफी हद तक उनके जैसा ही दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कमेंट आना शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...

बॉलीवुड (Bollywood) के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 3 साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन आज भी उनके फैंस उनको सोशल मीडिया पर अक्सर याद करते रहते हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए। सुशांत के इस वायरल वीडियो पर उनके फैंस सहित कई सेलिब्रिटियों ने भी अपना प्रतिक्रिया दी है।

विरल भयानी के वीडियो पर राखी सावंत का कमेंट

फोटोग्राफर विरल भयानी (Photographer Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का एक वीडियो शेयर किया। इस पर सुशांत के फैंस के अलावा राखी सावंत ने भी कमेंट। सुशांत के हमशक्ल का नाम डोनिम अयान (Donim Ayan) बताया जा रहा है, जो सुशांत से काफी मिलता-जुलता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर सभी दंग रह गए। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने लिखा कि सुशांत सिंह अपना बदला लेने के लिए वापस आए हैं। बता दें कि राखी सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के समय भी सोशल मीडिया पर अभिनेता का पक्ष लेते हुए न्याय की मांग की थी।

2020 में हुआ था निधन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 2020 में मुंबई के बांद्रा (Bandra) स्थित उनके घर में हुआ था। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। सुशांत के निधन के बाद भी फैंस के दिलों में वैसे ही जगह बनाए हुए हैं, जैसे पहले थे। उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराते रहते हैं। बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और बहुत ही कम समय में टॉप एक्टर बन गए। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी।

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत को Rhea Chakraborty ने किया Birthday Wish, हार्ट इमोजी वाला पोस्ट वायरल

Tags

Next Story