मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने सुंशात सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवु़ड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते रविवार को पंखें से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी। वहीं कोई भी इस बात को यकीन करने को तैयार नहीं हैं कि सुशांत सिंह जैसा खुशमिजाज शख्स ऐसे कैसे खुद को खत्म को कर सकता है। जिसके बाद कई सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर लिख कर सुंशात के जाने का गम जाहिर किया। अनुपम खेर , शाहरूख खान जैसे कई बड़े सितारों ने दुख जताया। इसी बीच मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने सुशांत को लेकर एक अहम खुलासा किया है।
Also Read: Sushant Singh Rajput Biography: सुशांत की जिंदगी शुरू से उतार चढ़ाव भरी रही, कोई भी एक्ट्रेस शुरूआत में नहीं करना चाहती थी काम Sushant Singh Rajput Biography: सुशांत की जिंदगी शुरू से उतार चढ़ाव भरी रही, कोई भी एक्ट्रेस शुरूआत में नहीं करना चाहती थी काम
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मेकअप आर्टिस्ट हैं
सपना भावनानी भारतीय टीम की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मेकअप आर्टिस्ट हैं (Dhoni Makeup Artist Sapna Bhavnani)। उन्होंने सुशांत की मौत पर गहरा शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह पिछले कुछ सालों से बुरे दौर से गुजर रहे थे। सपना ने यह खुलासा अपने इंस्टाग्राम से सुंशात सिंह और धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना ने सुशांत के साथ फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के वक्त काम किया था।
View this post on InstagramA post shared by 𝕭𝖚𝖒𝖇𝖆𝖎 𝕶𝖎 𝕽𝖆𝖓𝖎 (@sapnamotibhavnani) on
यहां कोई भी किसी का दोस्त नहीं है।
सपना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इस बात में कोई राज नहीं है कि सुशांत पिछले कुथ समय से बुरे वक्त से गुजर रहे थे। इसके आगे उन्होंने लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी सुशांत के बुरे वक्त में उनके साथ खड़ा नहीं हुआ, न ही कोई उनकी मदद के लिए आगे आया। आज सुशांत के निधन के बाद साफ दिखा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में कितना उथलापन है। यहां कोई भी किसी का दोस्त नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS