सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर बहन श्वेता ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- 'लव यू भाई'

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर बहन श्वेता ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- लव यू भाई
X
सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई को याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत का एक कोलाज फोटो शेयर किया। फोटो में सुशांत सिंह राजपूत की कई फोटोज देखी जा सकती है

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर हर कोई सुशांत को याद कर रहा है। सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई को याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत का एक कोलाज फोटो शेयर किया। फोटो में सुशांत सिंह राजपूत की कई फोटोज देखी जा सकती है और उन्हें परिवार संग मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है। श्वेता का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट में श्वेता ने लिखा- 'लव यू भाई.... आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे...' श्वेता का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के अलावा श्वेता ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें श्वेता ने बताया कि सुशांत के जन्मदिन के मौके पर उनका एक सपना पूरा होने जा रहा है। श्वेता ने सुशांत की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा- 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है।'

श्वेता ने आगे लिखा- 'यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा... यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इसके फंड के लिए अप्लाई कर सकता है... हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई। उम्मीद करती हूं, तुम जहां भी हो खुशी से रह रहे होगे।' इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस भी अपनी खुशी जता रहे हैं। साथ ही सुशांत के जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

Tags

Next Story