सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली फिल्म में होगा आदित्य ठाकरे का रोल, ये एक्टर निभाएंगे किरदार

सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली फिल्म में होगा आदित्य ठाकरे का रोल, ये एक्टर निभाएंगे किरदार
X
सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' में आदित्य ठाकरे का रोल होगा। आदित्य ठाकरे के इस किरदार को को ये एक्टर निभाएंगे।

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। इस केस को लेकर कई राजनेताओं का बयान भी सामने आ रहा है, जो दखलअंदाजी का भी काम कर रहा है। इस कड़ी में शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे पर कई आरोप लग रहे है। इसको लेकर आदित्य कई बार बयान दे चुके है कि उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके लोग आदित्य ठाकरे को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे है। वहीं सुशांत को लेकर बन रही फिल्म भी चर्चाओं में है।

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर बन रही फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर' में आदित्य ठाकरे से मिलता-जुलता किरदार नजर आने वाला है। जिसका किरदार एक्टर प्रभव उपाध्याय निभाएंगे। फिल्म‌ में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के किरदार को असली नाम नहीं देकर मिलता-जुलता नाम दिया जाएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन विजय शेखर गुप्ता कर रहे है। एक इंटरव्यू में विजय शेखर कपूर ने बताया कि फिल्म की कहानी और किरदारों के हिसाब से फिल्म की‌ कास्टिंग की जा रही है।


विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि फिल्म‌ में किसी भी किरदार को असली नाम नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर' नाका मुहूर्त 25 सितंबर को नोएडा होटल ब्लू रेडिसान में किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 30 सितंबर को शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस फिल्म का पहला शेड्यूल 40 दिनों का होगा और शूटिंग ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और मुंबई में की जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार में सचिन तिवारी, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के किरदार में श्वेता पराशर, करण जौहर के किरदार में राणा रोल निभाएंगे।

Tags

Next Story