सुशांत केस: मीडिया में चल रही खबरों पर CBI का फूटा गुस्सा, बोला- 'हम जांच का ब्योरा किसी के साथ नहीं करते शेयर'

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले को लेकर मीडिया तमाम तरह के दावे कर रही है। इन सब से तंग आकर सीबीआई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। सीबीआई ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं है। सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि वो सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है। सीबीआई जांच से संबंधित मीडिया में आई कुछ खबरें अटकलों पर आधारित है और वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।
सीबीआई (CBI) ने दावा किया वो नीति के तहत सीबीआई चल रही जांच का ब्योरा किसी से शेयर नहीं करती। सीबीआई के प्रवक्ता या टीम के किसी सदस्य ने मीडिया के साथ जांच का ब्योरा शेयर नहीं करते है, जो ब्योरा सीबीआई के नाम पर खबरों में दिया जा रहा है, वो विश्वसनीय नहीं है। आपको बता दें कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं इस केस से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी और ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी इस केस की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को ब्रांदा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले को सुसाइड करार दिया था, लेकिन सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर शक जताते हुए बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार समेत 6 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया। जिसके बाद से आए दिन पूछताछ हो रही है। चारों से से मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बुरी तरह फंस गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS