सुशांत केसः कंगना रनौत और आदित्य ठाकरे के बीच हुई जंग, सवालों के चल रहे तीखें तीर

सुशांत केसः कंगना रनौत और आदित्य ठाकरे के बीच हुई जंग, सवालों के चल रहे तीखें तीर
X
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और आदित्य ठाकरे के बीच जंग तेज हो गई है। दोनों और से सवालों के तीखें तीर चल रहे है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 5 अगस्त को ये मांग पूरी केंद्र सरकार ने सीबीआई को ये केस सौंप दिया। इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दे दी है। बिहार सरकार के सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस केस की सीबीआई जांच कराने की मंजूरी दी। जिसके बाद सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस केस में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का भी नाम जोड़ा रहा है। जिसके चलते आदित्य ठाकरे ने अपनी ओर से सफाई दी।

आदित्य ठाकरे ने कहा 'मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। जो भी इस केस में चल रहा है, वो सड़क छाप पॉलिटिक्स है। मेरे ऊपर और परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है। आदित्य ठाकरे के इस जवाब पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पलटवार किया और सोशल मीडिया पर उनसे सात सवाल पूछ डाले। हालांकि आदित्य ठाकरे ने इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं दिया।

ये थे कंगना के सात सवाल-

  1. रिया कहां है?
  2. मुंबई पुलिस ने इस केस को लेकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की ?
  3. फरवरी में सुशांत के पिता ने पुलिस को वीडियो के जरिए बताया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है तो मुंबई पुलिस ने पहले ही दिन उनकी मौत को सुसाइड क्यों घोषित कर दिया?
  4. हमारे पास फोरेंसिक एक्सपर्ट्स या फिर सुशांत का फोन डाटा क्यों नहीं है, जिससे पता लग सके कि मौत के एक हफ्ते पहले तक सुशांत ने किन-किन से फोन पर बात की थी?
  5. क्यों आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन किया गया ?
  6. सीबीआई जांच से क्यों सब लोग घबरा रहे हैं ?
  7. सातवां सवाल- रिया और उसके परिवार वालों ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसे क्यों लूटे?

इन सवालों के बाद से कंगना रनौत और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आमने-सामने आ गए है। ट्वीटर पर #SushantWasKilled काफी ट्रेंड कर रहा है।

Tags

Next Story