शौविक चक्रवर्ती ने दाखिल की जमानत याचिका, सुप्रीम कोर्ट के बयान को बनाया आधार

शौविक चक्रवर्ती ने दाखिल की जमानत याचिका, सुप्रीम कोर्ट के बयान को बनाया आधार
X
शौविक के वकील सतीश मानशिंदे ने एनडीपीएस कोर्ट में जमानत अर्जी दायर की है। इस अर्जी में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रस केस में रिया चक्रवर्ती तो जमानत पर बाहर है, लेकिन उनका भाई शौविक चक्रवर्ती अभी भी जेल में है। शौविक चक्रवर्ती ने एक बार फिर कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी दाखिल की है। अपनी अर्जी में शौविक ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आपको बता दें कि शौविक की जमानत याचिका सेंशन कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट रिजेक्ट कर चुकीं है।

अब शौविक के वकील सतीश मानशिंदे ने एनडीपीएस कोर्ट में जमानत अर्जी दायर की है। इस अर्जी में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाया गया है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि एनसीबी अधिकारियों के सामने दिए गए बयान को जुर्म कुबूल करना नहीं माना जा सकता है। इसके साथ ही उसके आधार पर किसी को जेल में नहीं रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इसी बयानों को लेकर ये नई याचिका दाखिल की गई है।


आपको बता दें कि ड्रग केस से शौविक के अलावा एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया था। रिया, सैमुअल और दीपेश को जमानत मिल चुकी है, लेकिन शौविक 4 सितंबर से ही जेल में बंद है। इससे पहले शौविक ने कई बार जमानत याचिका दाखिल की, लेकिन हर बार याचिका रिजेक्ट की गई। गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट से मिला था। कई लोगों ने इसे मर्डर केस करार दिया तो कई लोगों ने आत्महत्या का मामला बताया। हालांकि अभी तक इस मामले की जांच जारी है और इसकी जांच सीबीआई कर रही है।

Tags

Next Story