इस आरोप के लगने से सुशांत सिंह के ट्विटर से हटा दिया गया था ब्लू टिक

इस आरोप के लगने से सुशांत सिंह के ट्विटर से हटा दिया गया था ब्लू टिक
X
इस आरोप के बाद सुशांत ने सफाई देते हुए ट्विटर पर संजनी की चैट के स्क्रीनशोट भी शेयर किए थे। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि उन्हें ऐसा करते हुए बहुत बुरा लग रहा है। लेकिन सच को सामने लाने के लिए उनके पास यही एक रास्ता है।

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान है कि सुशांत सिंह इस तरह अपनी जिंदगी कैसे खत्म कर सकते हैं। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिस पर क्या कुछ बातें लिखी हैं वो सामने आना बाकी है। अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है।

सुशांत की जिदंगी शुरू से ही काफी उताव चढ़ाव भरी रही है। वे कई विवादों में फंस चुके हैं। खबर है कि साल 2018 में सुशांत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप भी लगे थे। जिसे बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट अनवेरीफाइड कर दिया था। उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था।

सुशांत पर एक्ट्रेस संजना सांघी ने लगाया था

ये आरोप सुशांत पर एक्ट्रेस संजना सांघी ने लगाया था। जिस वक्त दोनों फिल्न किजी और मिनी की शूटिंग कर रहे थे। संजना का आरोप था कि सुशांत उनके साथ एक्सट्रा फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें काफी अनकम्फर्टेबल भी फील करवाते थे। जिस कारण उन्हें शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी।

चैट के स्क्रीनशोट भी शेयर किए

संजना के इस आरोप के बाद सुशांत मे सफाई देते हुए ट्विटर पर संजनी की चैट के स्क्रीनशोट भी शेयर किए थे। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि उन्हें ऐसा करते हुए बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन सच को सामने लाने के लिए उनके पास यही एक रास्ता है।

Also Read: Sushant Singh Rajput Biography: सुशांत की जिंदगी शुरू से उतार चढ़ाव भरी रही, कोई भी एक्ट्रेस शुरूआत में नहीं करना चाहती थी काम

सुशांत का अकाउंट अनवेरिफाइड कर दिया था

वहीं इस दौरान ट्विटर ने सुशांत का अकाउंट अनवेरिफाइड कर दिया था और उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था। जिस पर सुशांत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके अकाउंट से ब्लू टिक काफी पहले हटा दिया गया था इसलिए बिना क्रॉस चेक किए कुछ भी निष्कर्ष न निकालें।

फिल्म के प्रोड्यूसर ने मुकेश को फिल्म से हटा दिया था

संजना ने फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर भी आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि सुंशात के बिहेवियर की शिकायत उन्होंमे मुकेश से भी की थी। मुकेश ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिा था। जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने मुकेश को फिल्म से हटा दिया था।

Tags

Next Story