सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस: NCB ने मुंबई-गोवा में 7 ठिकानों पर की छापेमारी, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी है। एनसीबी ने ड्रग ट्रैफिकर के मुंबई और गोवा में 7 ठिकानों में छापेमारी की। इस छापेमारी को अचानक अंजाम दिया गया ताकि आरोपियों को बचने का मौका न मिल सके। इसकी जानकारी एनसीबी के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई मुंबई जोन ने विशेष जानकारी के आधार पर की गई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर एनसीबी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में अगले एक्शन की प्लानिंग की जाएगी।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में बंद है। सेशन कोर्ट ने 10 सितंबर को रिया चक्रवर्ती समेत शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, बासित परिहार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। सेशन कोर्ट के इस फैसले के बाद अब रिया (Rhea Chakraborty) 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहेंगी। बताया जा रहा है कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे अब जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
वहीं एनसीबी भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में 25 बॉलीवुड सितारों के नाम उगले थे। रिपोर्ट की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने जिन 25 बॉलीवुड सितारों के नाम लिए है, उनमें से तीन नामों को खुलासा हो गया है। ये तीन नाम है- सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सूत्रों की मानें तो अब एनसीबी ने सितारों को समन भेजकर पूछताछ शुरू करेगी। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने दावा किया था कि ये तीनों लोग ड्रग्स लेते थे। रिया ने 20 पेज लंबे बयान में इन तीनों का नाम बड़े अक्षरों में शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS