मुंबईः विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर हुआ सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार

मुंबईः विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर हुआ सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार
X
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोग पटना से मुंबई पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

Sushant Singh Rajput Funeral: बालीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मुंबई में आज अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट के अंदर फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया।

विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम विदाई देने के लिए पिता, चचेरे भाई, तीनों बहनें और अन्य करीबी घाट पर मौजूद रहे। महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे।

पटना से मुम्बई पहुंचा था परिवार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता केके सिंह, बड़ी बहन और चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार आज फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे। नीरज का कहना है कि परिवार पटना में अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।

अंतिम संस्कार में ये सेलिब्रिटीज हुए शामिल

रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज घाट पर पहुंचे। हालांकि कोरोना वायरस के कारण घाट पर ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं थी। लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज ने घाट पर पहुंच कर सुशांत को अंतिम विदाई दी। इन सेलिब्रिटीज में राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय, पूजा चोपड़ा, क्रिस्टल डिसूजा, वरुण शर्मा, डायरेक्टर अभिषेक चोपड़ा और श्रद्धा कपूर शामिल थे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई है आत्महत्या की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है। इस अस्पताल में उनके शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

सुशांत ने घर में ही लगाई फांसी

रविवार को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में बांद्रा स्थित स्थिति अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। जब उनका शव खोजा गया तो उनके कुछ दोस्त भी घर पर थे। उसके कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और वह लटका हुआ था। सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अभिनेता करीब छह महीने से तनाव में थे।

Tags

Next Story