Sushant Singh Rajput को किसी बात से नहीं लगता था डर, उन्होंने खुद कही थी ये बात

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुनकर हर शख्स स्तम्भ है। किसी भी शख्स को यकीन ही नहीं हो रहा कि फिल्म जगत में अपना नाम स्थापित कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं, और अपनी जिंदगी इस तरह खत्म कर सकते हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिस पर क्या कुछ बातें लिखी हैं वो सामने आना बाकी है।
उनके करीबी भी इस बात को मान नहीं पा रहे कि सुशांत सिंह राजपूत खुद से अपनी जिंदगी खत्म कर सकते हैं। सुशांत सिंह राजपूत खुद हमेशा यही कहते थे कि वह किसी बात से नहीं डरते।
सुशांत सिंह राजपूत थे निडर
सुशांत सिंह राजपूत ने एक बार इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह किसी भी बात से नहीं डरते, जब उनकी फिल्म भी आती है तो बस रविवार तक चिंता में रहते हैं। फिर चाहे फिल्म फ्लॉप हो या सुपर हिट, वह सोमवार को सब भूलकर आगे बढ़ते हैं। उसी इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि उनका सपना है कि वह प्लेन उड़ाएं, उन्होंने बताया था कि वह प्लेन उड़ा भी चुके हैं लेकिन बस उन्हें लैंडिंग करना नहीं आता।
जो शख्स स्ट्रगल करके बॉलीवुड में इतना बड़ा नाम कमाएं, उसके बारे में यकीन करना मुश्किल है कि वह किसी समस्या के सामने इतना डर गया कि सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS