सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा अगले माह होगी रिलीज, जानिए रिलीज डेट

सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद सब बहुत ज्यादा सकते में है कि कैसे एक हसता हुआ एक्टर खुदकुशी कर सकता है। सब यही जाने और समझने की कोशिश कर रहे है कि आखिर क्यों सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस की तरफ से भी अभी यह गुत्थी सुलझती नहीं दिखाई पड़ रही है। कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है और अभी भी जारी है।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म जो कि बड़े परदे पर रिलीज होने वाली थी पर इस कोरोना और लॉकडाउन के चलते नहीं हो पायी। अब वह रिली होने को बिलकुल तैयार है। जी हां फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसका जिक्र अपने ट्वीटर पर करते हुए बताया है कि दिल बेचारा फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई 2020 को दर्शकों से रुबरु होगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी और सैफ अली खान भी काम करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है।
आपको बता दें कि य फिल्म सुशांत की आखिरी शूट की गयी फिल्म है। सुशांत में 14 जून को अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। वह सिर्फ 34 साल के थे और उन्होंने अब तक बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS