Sushma Swaraj Death : अमिताभ बच्च ने सुषमा स्वराज के निधन पर लिखी भावुक कविता, अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

Sushma Swaraj Death (सुषमा स्वराज का निधन) पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का बीते मंगलवार को दिल्ली ऐम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सुषमा स्वराज 67 साल की थी। वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन से राजनीतिक, खेल और बॉलीवुड के साथ पूरे देश में शोक की लहर है। सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त किया है।
सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड के इन दिग्गज ने दी जताया दुख
बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने एक ट्विटर यूजर की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए लिखा कि 'एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तित्व, एक अदभुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
* अमिताभ बच्चन लिखी भावुक कविता
अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर एक भावुक कविता भी लिखी। उन्होंने लिखा है, 'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता...मिलनसार, दुखहर्ता...सुष्माजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।'
T 3251 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।' ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH
* इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्विटर यूजर की पोस्ट को रिट्वीट किया
ट्विटर यूजर लिखा पत्थर सी मज़बूत, ग़ज़ब थी उनकी कार्य क्षमता
हिन्दुस्तान के फलक पर व्यक्तित्व है चमकता
नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण थी सुषमा जी
बना देती थी वो काम जो किसी से न था बनता
सुषमा जी को बहुत बहुत नमन और श्रद्धांजलि ॐ शांति ॐ
श्रधांजलि 🙏 https://t.co/Y34Ln4TAey
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
* गहरा सदमा और दुख हुआ: लता मंगेशकर
लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ। एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र। हमारे पूर्व गृहमंत्री मंत्री को याद किया जाएगा।
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji's sudden demise.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.
* मैं सुषमा स्वराज के नवरत्नों में से एक थी : शबाना आजमी
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने सुषमा स्वाराज को श्रृद्धांजलि देते ट्वीट कर लिखा कि इस बात पर गहरा दुख हुआ कि सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध थे। मैं उनके नवरत्नों में से एक थी क्योंकि उन्होंने मुझे उस दौरान बुलाया था जब वे उसके I और B (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) संभाल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने मुझे फिल्म को उद्योग का दर्जा दिया।
Deeply saddened that Sushma Swaraj has passed away.Inspite of political differences we had an extremely cordial relationship. I was 1 of her Navratans as she called us during her I and B ministership and she gave industry status to film. Articulate sharp and accessible. RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 6, 2019
* सुषमा जी के निधन से गहरा दुख हुआ: जावेद अख्तर
गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने सुषमा स्वारज के निधन की खबर सुनकर ट्वीट कर लिखा कि सुषमा जी के निधन से गहरा दुख हुआ। संगीत बिरादरी लोकसभा में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सुषमा स्वारज की हमेशा कर्जदार रहेगी। सुषमा जी आप एक असाधारण व्यक्ति थीं। हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
Deeply saddened by Sushma ji's demise.The Music Fraternity will be indebted to her for magnificent defence of their rights in the Lok Sabha . You were an exceptional person Sushmaji. We will always remain thankful to you.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 6, 2019
* आप बहुत जल्दी चली गईं : प्रसून जोशी
सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सुषमा स्वारज के निधन की खबर सुनकर ट्वीट कर लिखा कि सुषमा स्वराज-एक सच्ची नेता, एक शक्तिशाली बोलने वाली, एक सज्जन आत्मा। आप बहुत जल्दी चली गईं। गहरा दुख हुआ। मूल्यों और उन पलों को संभालकर रखेंगे, जो आपसे सीखने में बिताए।
#SushmaSwaraj -a true leader a powerful orator a gentle soul. You have gone too soon. Deeply saddened.Value and will cherish the moments spent learning from you.🙏🏼
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) August 6, 2019
* आपने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर प्रेरित किया : परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे अंबाला कैंट से सुषमा स्वराज जी की तरह जय हो। हमेशा गर्व महसूस होता था कि हमारे छोटे शहर की एक महिला ने इसे बड़ा किया, और एक अंतर बनाया। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले। आपने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर प्रेरित किया।
I hail from Ambala Cantt, same as Sushma Swaraj ji. Always felt proud that a woman from our small town made it big, and made a difference. Sushma ji rest in peace. You inspired me on a personal level. #RIPSushmaSwarajJi
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 6, 2019
* हैरान और विचलित हूं : संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा कि सुषमा स्वराज जी आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर हैरान और विचलित हूं। वो हमेशा से ही मेरे करीबी थी और शुरुआत से ही बहुत दयालु थीं। सुषमा स्वराज जी के परिवार और हमारे देश की इस भारी क्षति के लिए मेरी दिली संवेदनाएं।
RIP Sushma ji. Absolutely shocked and devastated to hear about her passing. She was always close to me and was extremely kind, since the early days. My heartfelt condolences to the family & our entire nation for this great loss.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 6, 2019
* मुझे तुम्हारी याद आएगी : अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा कि सुषमा स्वराज जी आत्मा को शांति मिले। अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए आप सबसे अमेजिंग सांसद और मंत्री थीं।
मुझे तुम याद आओगे और मुझे यकीन है कि हम सब तुम्हें याद करेंगे।
Rest in peace @SushmaSwaraj ji. You were the most amazing parliamentarian and the minister and always there for your constituents . I will miss you and am sure we all will miss you .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) August 6, 2019
A force of nature she was. Too young to go. Saddened to hear this untimely news. A nation's loss. #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— Boman Irani (@bomanirani) August 6, 2019
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 6, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS