पाक में ननकाना साहिब में पथराव, स्वरा भास्कर ने बताया 'शर्मनाक'

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर पथराव का मामला गर्माता जा रहा है। आरोप है कि पथराव करने वाली भीड़ ने गुरुद्वारे में रहने वाले सिखो के साथ मारपीट की। इस मामले को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शर्मनाक करार दिया है। स्वरा भास्कर ने ट्वीटर पर लिखा- 'ननकाना साहिब पर हमला शर्मनाक, अपमानजनक और पूरी तरह से नीच और अनुचित है.. उनकी सभ्यता पर शर्म आती है... आशा है कि उन्हें तुरंत बुक करने के लिए लाया जाता है!'
Attack on #NanakanaSahib is shameful, disgraceful and utterly vile and unjustifiable.. Shame on the vandals and hope they are brought to book immediately!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 4, 2020
इससे पहले जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर मामले का विरोध जताया। जावेद अख्तर ने लिखा- 'ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया, वो पूरी तरह से निंदनीय है... उन्होंने लिखा कि थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं'...
What the Muslim fundamentalists have done in Nankana saheb is utterly reprehensible and totally condemnable . What kind of third grade sub human and inferior quality people can behave this way with a vulnerable group of another community
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 3, 2020
दरअसल, इस मामले को लेकर कई वीडियो सामने आए है। एक वीडियो में शख्स सिखों को ननकाना साहिब से भगाने के बारे में बोल रहा है, वहीं इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी दे रहा है। सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे के अंदर फंसे हुए हैं और ननकाना साहिब पर हमले की आशंका से सिख समुदाय के कई लोग घरों में छिपे हुए हैं।
#WATCH An angry mob shouts anti-Sikh slogans outside Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan's Punjab. Earlier stones were pelted at the Gurdwara led by the family of a boy who had allegedly abducted a Sikh girl Jagjit Kaur, daughter of the Gurdwara's pathi. (Earlier visuals) pic.twitter.com/xyNkhsrhR9
— ANI (@ANI) January 3, 2020
दरअसल, ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया। जबकि एक वीडियो के जरिए लड़की ने दावा किया कि उसने खुद अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है और हसन से निकाह किया है।
इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय के लोगों में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे पर पथराव का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। जिसने कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे निकाह कर लिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे लोग यहां गुरुद्वारे के होने के खिलाफ हैं। मामले को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन हालत तनावपूर्ण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS