शाहजहांपुर केस: स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा पीड़ित लड़की के समर्थन में उतरीं , चिन्मयानंद पर भड़कीं

शाहजहांपुर केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित लड़की को रंगदारी के मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लड़की पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप है। जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है वैसे ही मामले में कुछ नया देखने को मिलता जा रहा है। इस मामले न सिर्फ आम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है बल्कि बॉलीवुड कलाकारों में मामले को लेकर काफी गुस्सा है।
Uttar Pradesh Director General of Police, OP Singh: The law student, who had accused Swami Chinmayanand for sexually harassing her, has been arrested by the SIT (Special Investigation Team) for allegedly trying to extort money from him. pic.twitter.com/gtrC5lOjhp
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है। स्वरा भास्कर ने मामले को लेकर ट्वीट के जरिए गुस्सा जाहिर किया। स्वार भास्कर ने ट्वीटर पर लिखा- 'बेटी इन्हीं से बचाओ, शेम।'
Beti inhi sey bachao!!!! SHAME!!!! #Chinmayanand https://t.co/sYywX3p199
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2019
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी अपनी बातों को बिना डरें लोगों के सामने रखती है। इम मामले को लेकर भी ऋचा चड्ढा ने बिना डरे प्रशासन पर तंज कसा। ऋचा चड्ढा ने ट्वीट में लिखा- 'आखिर ये हो क्या रहा है।'
What the what is even happening https://t.co/3lTTBpe6SH
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 25, 2019
इनके अलावा, बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने भी मामले को लेकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'एक पाखंडी स्वामी ने लड़की का यौन उत्पीड़न किया, जो कैमरे में कैद है। पुलिस चिन्मयानंद को गिरफ्तार करती है और अब पीड़िता को जबरन वसूली मामले में एसआईटी ने अरेस्ट कर लिया। क्या ये भारत में हो रहा है।'
Bizarre .. A girl gets harassed/molested by a hypocritical swami caught on camera .. read #Chinmayanand .. Cops arrest him ..
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) September 25, 2019
Now the victim gets arrested for extortion by the SIT! Is this happening in India 🇮🇳??! 🙏 https://t.co/4dA2irn9cN
आपको बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बीजेपी नेताओं ने भी उनसे दूरी बना ली है। इतना ही नहीं संतों की संस्था अखाड़ा परिषद ने भी चिन्मयानंद को संस्था से बाहर करने की घोषणा की है।शाहजहांपुर केस: पीड़ित लड़की के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा, चिन्मयानंद पर भड़कीं
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS