तापसी पन्नू का स्ट्रगल सुन रह जाएंगे हैरान, कभी हीरो के कहने पर डायरेक्टर काट लेते थे पैसे, तो कभी हटा देते थे सीन

तापसी पन्नू का स्ट्रगल सुन रह जाएंगे हैरान, कभी हीरो के कहने पर डायरेक्टर काट लेते थे पैसे, तो कभी हटा देते थे सीन
X
तापसी पन्नू का स्ट्रगल सुन आप हैरान रह जाएंगे। कभी हीरो के कहने पर डायरेक्टर पैसे काट लेते थे, तो कभी सीन हटा देते थे।

बॉलीवुड में टिकना कोई आसान बात नहीं है। इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल के बाद ही कलाकार मुकाम हासिल करने में कामयाब हो पाते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री में काफी जाना पहचाना नाम है। तापसी ने साल 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शुरुआत में तापसी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका जिक्र तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। तापसी ने बताया है कि एक बार तो उन्हें सिर्फ इसलिए फिल्म नहीं मिली थी, क्योंकि एक्टर की पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो फिल्म में मेरे साथ काम करें।

इस इंटरव्यू में तापसी पन्नू अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताती हुई कहती है कि मुझे शुरुआत में कुछ अजीब सी बातों का सामना करना पड़ा था। मैं बहुत सुंदर नहीं हूं। मुझे कई बार सिर्फ इसलिए रिप्लेस कर दिया जाता था, क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूं। मैं अपनी एक फिल्म के लिए डबिंग कर रही थी और मुझे कहा गया कि हीरो को मेरा डायलॉग पसंद नहीं है, इसलिए मुझे इसे बदलना चाहिए।'

इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने आगे बताया कि जब मैंने बदलने से मना कर दिया, तो उन्होंने दूसरे डबिंग आर्टिस्ट कलाकार को तैयार कर दिया। यही नहीं, मेरी फीस भी कम कर दी जाती थी, क्योंकि हीरो ऐसा चाहता था। हमें बजट को कंट्रोल करना पड़ता है। कुछ हीरो ऐसे थे, जो चाहते थे कि मेरे सीन चेंज होना चाहिए क्योंकि उन्हें लगता कि ये उनके सीन पर हावी हो सकता है। ये ऐसी चीजें हैं जो मेरे सामने हुई है।' आपको बता दें कि तापसी पन्नू टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है।

Tags

Next Story