तापसी या कंगना, कौन हैं रियल बॉलीवुड क्वीन ?, फिल्मों की कमाई ने इस एक्ट्रेस को बताया रानी

तापसी या कंगना, कौन हैं रियल बॉलीवुड क्वीन ?, फिल्मों की कमाई ने इस एक्ट्रेस को बताया रानी
X
सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच जंग जारी है। ऐसे में फैंस अपनी-अपनी तरफ से अंदाजा लगा रहे है कि आखिर बॉलीवुड की रियल क्वीन कौन हैं ?,

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिजम का मुद्दा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मुद्दे की शुरूआत कंगना रनौत ने की। कई इंटरव्यू में उन्होंने कई बड़े सितारों और डायरेक्टर्स के नाम के साथ-साथ तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को भी आड़े हाथ लिया। जिसके बाद से कंगना और तापसी पन्नू के बीच बहस जारी है। इस बहस के चलते बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है।

वहीं सोशल मीडिया पर इन दो एक्ट्रेसेज की फिल्मी करियर की तुलना कर फैंस ये फैसला कर रहे है कि बॉलीवुड की असली क्वीन कौन है। चलिए, ऐसे में हम आपको कंगना और तापसी पन्नू की आखिरी पांच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते है, जिसके आधार पर आप खुद ही फैसला कीजिए कि कौन है बॉलीवुड की रानी।

साल 2017 में रिलीज हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्‍म 'रंगून' ने बॉक्स ऑफिस पर 20.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया। इस फिल्‍म में कंगना रनौत के अलावा सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी लीड रोल में नजर आए। इसी साल कंगना की एक और फिल्म रिलीज हुई 'सिमरन', इस फिल्म ने 17.26 करोड़ रुपए की कमाई की।

साल 2018 में रिलीज हुई 'मर्णिकर्णिका' फिल्म ने 92.19 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं 'जजमेंटल है क्या' ने 33.11 करोड़ रुपए कमाए। इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पंगा' ने 28.92 करोड़ रुपए की कमाई की।

अब बात कर लेते है तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आखिरी पांच फिल्मों के बारे में। तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' 8 मार्च 2019 को रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे। फिल्म ने 88 करोड़ की कमाई की। इसी साल तापसी की एक और मूवी रिलीज हुई 'गेम ओवर', फिल्म ने 4.69 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद पिछले साल 'मिशन मंगल' रिलीज हुई। इस फिल्न ने 202.98 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद 'सांड़ की आंख' ने 23.04 करोड़ रुपए और 'थप्पड़' फिल्म ने 33.06 करोड़ रुपए की कमाई की।

Tags

Next Story