Tanhaji Box Office Collection Day 20: 'तानाजी' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, कलेक्शन 230 करोड़ के पार

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji The Unsung Warrior) पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जमकर कमाल कर रही हैं। फिल्म की 20वें दिन की कमाई का अनुमान 3 करोड़ है. इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन 235 करोड़ के पार जाने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के दोस्त तानाजी पर बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई गई है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म को देखते समय आप इतिहास में चले जाएंगे।
#Tanhaji…. Wow!!! Loved the film. Was houseful here in Kolkata even in its 3rd week. Great fun to watch in 3D. So happy for @ajaydevgn Saif @itsKajolD Om Raut and the entire cast and crew. Well done guys. @ADFFilms
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 29, 2020
फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग आपको असल 'तानाजी' (Tanhaji) की याद दिलाएगी। वहीं काजोल, फिल्म में सावित्री का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे है जबकि छत्रपति शिवाजी के रोल में शरद केलकर नजर आएंगे। वे इस बात से अंजान है कि मुगलिया सल्तनत उनके साम्राज्य पर हमला करने वाला है। राजमाता जीजाबाई ने मजबूर होकर कोंडाणा के किले समेत 23 किलों को मुगलों के हवाले कर दिया था। लेकिन इस दौरान राजमाता जीजाबाई ने शपथ ली थी कि जब तक इस किले पर दोबारा भगवा नहीं लहराएगा, तब तक वे पादुका नहीं पहनेंगी।
Celebrating 200Cr plus of #TanhajiTheUnsungWarrior @TanhajiFilm #Tanhaji
— AJ_Suyog79 (Only_BossAJ) (@ASuyog79) January 29, 2020
Here's My New Pencil Sketch ✏️ #ajaydevgn as
"Subhedar Tanhaji Malusare"@ajaydevgn @kajol @omraut @sharadkelkar @ADFFilms @tanishaamukerji @worlddevgn @teamajaydevgn @ADFcMh pic.twitter.com/HiYGGXlm6I
वहीं किले पर कब्जा करने के लिए औरंगजेब अपने खास प्यादे उदयभान राठोड को भारी-भरकम सेना और बड़ी तोपों के साथ कोंडाणा किले की ओर रवाना करता है। जब इस बात का पता छत्रपति शिवाजी महाराज को चलता हैं तो वो अकेले युद्ध करने की ठान लेते हैं , वो युद्ध में अपने बहादुर दोस्त को तानाजी को इसलिए शामिल नहीं करना चाहते, क्योंकि उनके घर में बेटे की शादी हैं। छत्रपति महाराज के लाख छिपाने के बाद भी ये बात तानाजी को पता चल जाती है। ऐसे में वो अपने बेटे की शादी की परवाह किए बिना भगवा पहनकर उदयभान का सर कलम करने को निकल पड़ते है। वहीं जांबाजी में उदयभान भी तानाजी से कम नहीं है।
#tanhajitheunsungwarrior has now crossed 112 crores net in the Mumbai circuit itself.
— Maruti Gadikar (@mgadikar12) January 30, 2020
It has overtaken PK and Dangal in just 15-17 days & is now 2nd to only Bahubali-2
EXTRAORDINARY business for #Tanhaji just from the Mumbai/Maharashtra circuit.@ajaydevgn @omraut @TanhajiFilm pic.twitter.com/9sVMyyxVdO
उदयभान विधवा राजकुमारी कमलादेवी को उठा लाता है और उसे अपनी रानी बनाना चाहता है। आपको बता दें कि राकुमारी कमलादेवी का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है। असल में उद्यभान कमला से बेहद प्यार करता था, कमला उसका पहला प्यार थी, लेकिन ठुकराए जाने के चलते वो मुगलों से जा मिला। युद्ध में उदयभान राठोड और तानाजी आमने सामने होते है... ऐसे में क्या तानाजी उदयभान का खात्मा कर पाएंगे है?... क्या वो शिवाजी महाराज को दिए गए वचन का पालन कर पाएंगे है? इन सब सस्पेंस को क्लियर करने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। जांबाज योद्धा के रूप में अजय देवगन हर तरह से फिट रहे हैं। वहीं उदयभान राठोड के रूप में सैफ अली भी लाजवाब रहे हैं। कई जगहों पर वो अजय की तुलना में आगे साबित हुए हैं। तानाजी में खलनायक बेहद मजबूत है। सैफ ने अपने किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS