Tanhaji Box Office Collection Day 8: 'तानाजी' ने जमाया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, आठवें दिन कमाया इतना करोड़

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जमकर कमाल कर रही हैं। फिल्म ने सातवें दिन शानदार कमाई करते हुए 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इस हिसाब से आठवें दिनों में फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के दोस्त तानाजी पर बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई गई है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।
फिल्म को देखते समय आप इतिहास में चले जाएंगे। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग आपको असल तानाजी की याद दिलाएगी। वहीं काजोल, फिल्म में सावित्री का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे है जबकि छत्रपति शिवाजी के रोल में शरद केलकर नजर आएंगे।
Thanks to each and everyone for making this happen! I'm humbled & grateful for all the love, support & appreciation for #TanhajiTheUnsungWarrior 🙏@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK7 @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/QmHmJ5zBaZ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 16, 2020
वे इस बात से अंजान है कि मुगलिया सल्तनत उनके साम्राज्य पर हमला करने वाला है। राजमाता जीजाबाई ने मजबूर होकर कोंडाणा के किले समेत 23 किलों को मुगलों के हवाले कर दिया था। लेकिन इस दौरान राजमाता जीजाबाई ने शपथ ली थी कि जब तक इस किले पर दोबारा भगवा नहीं लहराएगा, तब तक वे पादुका नहीं पहनेंगी।
वहीं किले पर कब्जा करने के लिए औरंगजेब अपने खास प्यादे उदयभानु राठोड को भारी-भरकम सेना और बड़ी तोपों के साथ कोंडाणा किले की ओर रवाना करता है। जब इस बात का पता छत्रपति शिवाजी महाराज को चलता हैं तो वो अकेले युद्ध करने की ठान लेते हैं , वो युद्ध में अपने बहादुर दोस्त को तानाजी को इसलिए शामिल नहीं करना चाहते,
क्योंकि उनके घर में बेटे की शादी हैं। छत्रपति महाराज के लाख छिपाने के बाद भी ये बात तानाजी को पता चल जाती है। ऐसे में वो अपने बेटे की शादी की परवाह किए बिना भगवा पहनकर उदयभानु का सर कलम करने को निकल पड़ते है। वहीं जांबाजी में उदयभानु भी तानाजी से कम नहीं है। उदयभानु विधवा राजकुमारी कमलादेवी को उठा लाता है और उसे अपनी रानी बनाना चाहता है।
100th movie of Superstar @ajaydevgn #TanhajiTheUnsungWarrior hits out of the park is 100 crores plus and is still roaring big at the Box Office.Let sky be the limit. He deserves every bit of it. pic.twitter.com/EvMNLd0Sjd
— Bollywood BoxOffice (@BollywoodA2Z) January 16, 2020
आपको बता दें कि राकुमारी कमलादेवी का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है। असल में उद्यभान कमला से बेहद प्यार करता था, कमला उसका पहला प्यार थी, लेकिन ठुकराए जाने के चलते वो मुगलों से जा मिला। युद्ध में उदयभानु राठोड और तानाजी आमने सामने होते है...
ऐसे में क्या तानाजी उदयभानु का खात्मा कर पाएंगे है?... क्या वो शिवाजी महाराज को दिए गए वचन का पालन कर पाएंगे है? इन सब सस्पेंस को क्लियर करने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। जांबाज योद्धा के रूप में अजय देवगन हर तरह से फिट रहे हैं।
वहीं उदयभानु राठोड के रूप में सैफ अली भी लाजवाब रहे हैं। कई जगहों पर वो अजय की तुलना में आगे साबित हुए हैं। तानाजी में खलनायक बेहद मजबूत है। सैफ ने अपने किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS