ऋचा चड्ढा बोलीं- 'मेरी लव स्टोरी तनिष्क के विवादित एड जैसी'

ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी लव स्टोरी तनिष्क के विवादित एड जैसी
X
ऋचा चड्ढा ने अपनी लव स्टोरी की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी। ऋचा ने कहा- 'मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है। मुझे अली के परिवारवाले काफी प्यार करते है और उन्हें भी हमारे परिवार काफी प्यार देते है। धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है।'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाकपन के लिए जाने जाते है। ऋचा ने सोशल मीडिया पर अपने लव लाइफ की तुलना तनिष्क के विवादित एड से की। ऋचा चड्ढा, अली फजल से काफी प्यार करती है। अपने लव लाइफ को लेकर बात करते हुए एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहती है कि 'मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है। मुझे अली के परिवारवाले काफी प्यार करते है और उन्हें भी हमारे परिवार काफी प्यार देते है। धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है।'

बॉलीवुड की ये जोड़ी हमेशा सुर्खियों में चल रही है। इस जोड़ी को लेकर खबर सामने आ रही थी कि ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपने शादी का प्लान कैंसल कर दिया। अपने रिश्ते को लेकर ऋचा (Richa Chadha) ने कहा- 'हम बहुत कम समय एक साथ बिता पाते है, लेकिन जितना भी वक्त साथ बिताते है, खुश रहते है। इसलिए हम दोनों एक नई जिंदगी शुरूआत करने के लिए काफी एक्साइटिड है।

अब आपको बताते है कि तनिष्क के उस विवादित विज्ञापन के बारे में, जिसकी तुलना ऋचा ने अपनी लव लाइफ से की। तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म दिखाई गई थी। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता है। विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है, इस पर उसकी सास जवाब देती है कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है। इस विज्ञापन को खूब विवाद हुआ। लोगों ने विज्ञापन के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाया। जिसके चलते तनिष्क को ये विज्ञापन डिलीट करना पड़ा।

Tags

Next Story