Tanushree Dutta Birthday: बोल्डनेस से भरपूर हैं तनुश्री दत्ता के ये पांच सुपरहिट सॉन्ग, देख दिवाने हो जाएंगे आप

भारत में मीटू का तूफान लाने वाली तनुश्री दत्ता 19 मार्च को 35 साल की हो जाएंगी। फैंस उनके बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटिड है। तनुश्री दत्ता अपने पहली फिल्म के कारण रातों रात स्टार बन गई। फिल्मों में आने से पहले तनुश्री ने साल 2004 में 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था। तनुश्री की मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी। इसके लिए उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ दी थी।
तनुश्री (Tanushree Dutta) ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म से तनुश्री को एक नई पहचान मिली और फिल्म के बाद उन्हें कई और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। तनुश्री के जन्मदिन के मौके पर देखिए उनके सुपरहिट गाने
फिल्म- 'आशिक बनाया आपने'
गाना- 'आशिक बनाया आपने'
फिल्म- 'चॉकलेट'
गाना- 'मम्मी को नहीं है पता'
फिल्म- 'भागम भाग'
गाना- 'सिग्नल'
फिल्म- रकीब
गाना- 'चन्ना वे चन्ना'
फिल्म- स्पीड
गाना- 'राइट नाउ'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS