Tanushree Dutta Birthday: बोल्डनेस से भरपूर हैं तनुश्री दत्ता के ये पांच सुपरहिट सॉन्ग, देख दिवाने हो जाएंगे आप

Tanushree Dutta Birthday: बोल्डनेस से भरपूर हैं तनुश्री दत्ता के ये पांच सुपरहिट सॉन्ग, देख दिवाने हो जाएंगे आप
X
Tanushree Dutta Birthday : तनुश्री दत्ता 19 मार्च को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। तनुश्री के जन्मदिन के मौके पर सुनिए उनके सुपरहिट गाने। इन गानों में तनुश्री दत्ता का जबरदस्त बोल्ड लुक्स देखने को मिलेंगे।

भारत में मीटू का तूफान लाने वाली तनुश्री दत्ता 19 मार्च को 35 साल की हो जाएंगी। फैंस उनके बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटिड है। तनुश्री दत्ता अपने पहली फिल्म के कारण रातों रात स्टार बन गई। फिल्मों में आने से पहले तनुश्री ने साल 2004 में 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था। तनुश्री की मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी। इसके लिए उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ दी थी।

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने फिल्म 'आशि‍क बनाया आपने' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म से तनुश्री को एक नई पहचान मिली और फिल्म के बाद उन्हें कई और फिल्मों में काम करने का मौका मिला। तनुश्री के जन्मदिन के मौके पर देखिए उनके सुपरहिट गाने

फिल्म- 'आशि‍क बनाया आपने'

गाना- 'आशि‍क बनाया आपने'

फिल्म- 'चॉकलेट'

गाना- 'मम्मी को नहीं है पता'

Tanushree Dutta Birthday: बुलंदियों को छूने वाली तनुश्री दत्ता ने अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री, ऐसा रहा एक्ट्रेस का सफर


फिल्म- 'भागम भाग'

गाना- 'सिग्नल'

फिल्म- रकीब

गाना- 'चन्ना वे चन्ना'

फिल्म- स्पीड

गाना- 'राइट नाउ'

Tags

Next Story