Teachers Day 2019 : एग्जाम में टीचर ने गलती से दिए दो नंबर ज्यादा फिर भी खुश नहीं थे विक्की कौशल, जानें क्यों

Teachers Day 2019 : एग्जाम में टीचर ने गलती से दिए दो नंबर ज्यादा फिर भी खुश नहीं थे विक्की कौशल, जानें क्यों
X
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, हमारी जिंदगी को संवारने में अध्यापक की अहम् भूमिका रहती है। ऐसा ही कुछ हुआ हमारे नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर विक्की कौशल के साथ, एक बार विक्की कौशल की टीचर ने उन्हें दो मार्क्स (दो नंबर) एक्स्ट्रा दे दिए थे, लेकिन फिर भी विक्की उदास हो गए, आइये जानते क्यों, विक्की कौशल की जुबानी...

Teachers Day 2019 विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को बॉलीवुड में अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन जिन भी फिल्मों, किरदारों में वह नजर आए, उसमें दर्शकों ने विक्की को खूब सराहा। फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड, फिल्म मिला। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि विक्की कौशल की लाइफ में भी कोई टीचर ऐसा रहा होगा, जिसने उन्हें जीवन का अनमोल पाठ पढ़ाया?

पूछने पर वह बताते हैं कि मैं थर्ड क्लास में पढ़ता था, हमारी एक मैम थीं सज्जी थॉमस, वह हमें इंग्लिश पढ़ाती थीं। एक बार इंग्लिश के यूनिट टेस्ट में मुझे 50 में से 41 मार्क्स मिले थे। वहीं जो टॉपर था, उसे 45 मार्क्स मिले थे। मुझे अपने मार्क्स देखकर बहुत खुशी मिली। लेकिन जब मैंने मार्क्स टैली किए तो 39 मार्क्स ही थे।

मेरा मन दुखी हो गया। इसके बाद भी मैं मैडम के पास गया और उन्हें सारी बात बताई। तब मैम ने कहा कि तुम्हारे नंबर इतने ही रहेंगे, जो दो नंबर हैं वह तुम्हारी सच्चाई के लिए हैं। उस दिन मैंने जाना कि सच बोलने की अहमियत क्या होती है। मैंने ठान लिया कि हमेशा ईमानदारी और सच्चाई की राह पर ही चलूंगा।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story