कंगना रनौत ने हाई जोश के साथ शुरू किया 'तेजस' का अगला शेड्यूल, देखें फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शेड्यूल इन दिनों काफी बिज़ी चल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस बुडापेस्ट से अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) की शूटिंग करके भारत लौटी हैं। आते ही एक्ट्रेस यहां भी काम पर लग गयी हैं। कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म 'तेजस' (Tejas) से कुछ बीटीएस फोटो शेयर की है।
कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' की जानकारी शेयर की है। कंगना ने इस पोस्ट में फिल्म 'तेजस' से अपनी एक बीटीएस फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में जोश से भरी हुई दिखायी दे रही है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरे अगले मिशन #Tejas पर आज से शुरू …मेरी शानदार टीम की बदौलत जोश बहुत ऊंचा उठ रहा है।" एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। लाइक करने के साथ कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वहीं अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को लास्ट टाइम 'पंगा' (Panga) में देखा गया था। इसके अलावा उनकी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) रिलीज होनें की लाइन में लगी है। यह फिल्म तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके साथ एक्ट्रेस नें अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। बुडापेस्ट से वापस भारत आनें के बाद उन्होंने 'तेजस' फिल्म की शुरुआत भी कर दी है। कंगना इस समय भारत की भूतपूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की बायोपिक पर भी काम कर रही हैं। मोटामोटी अगर देखा जाए तो एक्ट्रेस के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS