दिल्ली के कुतुब मीनार में इश्क फरमाते हुए दिखे अभिषेक बच्चन और निकिता दत्ता, प्यार में डूबे आए नजर

दिल्ली के कुतुब मीनार में इश्क फरमाते हुए दिखे अभिषेक बच्चन और निकिता दत्ता, प्यार में डूबे आए नजर
X
Abhishek Bachchan Nikita Dutta Romance: फिल्म 'द बिग बुल' का पहला सॉन्ग 'इश्क नमाजा' रिलीज हो चुका है। सॉन्ग की शूटिंग दिल्ली में हुई है। अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ कुतुब मीनार में इश्क फरमाते हुए नजर आए।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) काफी चर्चाओं में है। फिल्म का पहला सॉन्ग 'इश्क नमाजा' (Ishq Namazaa) रिलीज हो चुका है। गाने में अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस निकिता दत्ता एक-दूसरे के प्यार में रंगे हुए है। फिल्म के इस रोमांटिक गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के रिलिजिंग होने के चंद मिनटों में ही 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके थे।

'इश्क नमाजा' (Ishq Namazaa) सॉन्ग की शूटिंग दिल्ली (Delhi) में हुई है। अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ कुतुब मीनार में इश्क फरमाते हुए नजर आए। इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया है और वहीं गाने के लिरिक्स कुंवर जुनेजा के है जबकि म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है। फिल्म 'द बिग बुल' अगले महीने 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये फिल्म एक क्राइम बेस्ड मूवी है। फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है जबकि डायरेक्ट कूकी गुलाटी ने किया है।

ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर बेस्ड बताई जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया है। आपको बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज और सोहम शाह भी लीड रोल में है। अभिषेक की ये दूसरी फिल्म होगी जो ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। पिछले साल उनकी फिल्म 'लूडो' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अनुराग बसु ने निर्देशित किया था। इससे पहले वो अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडो' में भी नजर आए थे।

Tags

Next Story