इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डांस नंबर्स आज भी हैं सुपरहिट, सुनते ही झूमने लगते हैं लोग

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डांस नंबर्स आज भी हैं सुपरहिट, सुनते ही झूमने लगते हैं लोग
X
समय बदला लेकिन आज भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डांस नंबर्स सुपरहिट है। जिन्हें सुनते ही लोग झूमने लगते है।

बॉलीवुड फिल्मो में डांस नंबर कई बार फिल्म से ज्यादा हिट हो जाते है। शादी हो या पार्टीज... बॉलीवुड के डांस नंबर की काफी डिमांड होती हैं। बॉलीवुड फिल्मो के डांस नंबर्स फैंस को काफी पसंद आते है। ऐसे तो कई एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्मो में डांस नंबर किए है, लेकिन पहचान कोई-कोई ही बनाने में कामयाबी रही है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के डांस नंबर के बारे में बता रहे है जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों तरह के गानों पर डांस कर अपने एक्सप्रेशन्स से दिल छू लेती है। माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने 'एक, दो, तीन', 'चोली के पीछे क्या है' और 'मार डाला' दर्शकों को काफी पसंद है। वहीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को 'रंगीला गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला फिल्म में अपने डांस और अदाओं से लोगो को दीवाना बना चुकी है। उर्मिला मातोंडकर का 'छम्मा-छम्मा' गाना आज भी लोगों को काफी पसंद है।


बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के डांस नंबर्स भी बहुत पॉप्युलर हैं। ऐश्‍वर्या राय पर फिल्माए गए गाने 'निंबूड़ा', 'कजरारे', 'क्रेजी किया रे' समेत कई गाने हिट रहे है। बॉलीवुड के डांस नबर्स को एक नई पहचान देने में ऐश्‍वर्या राय का भी बहुत बड़ा योगदान है। वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक्टिंग भी बेहद शानदार है। प्रियंका चोपड़ा ने 'देसी गर्ल', 'राम चाहे लीला', 'पिंगा' जैसे गानों में अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। प्रियंका को देसी गर्ल के नाम भी जाना जाता है।

Tags

Next Story