खून से सनी मिलीं 'द डर्टी पिक्चर' की इस एक्ट्रेस की लाश, कई सालों से बना रखी थीं फिल्मों से दूरी

खून से सनी मिलीं द डर्टी पिक्चर की इस एक्ट्रेस की लाश, कई सालों से बना रखी थीं फिल्मों से दूरी
X
मौके पर पहुंची पुलिस को आर्या बनर्जी का शव खून से लथपथ मिला था। पुलिस एक्ट्रेस की घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई थीं। घर के अंदर जाने पर पुलिस को बेड पर आर्या बनर्जी का शव पड़ा मिला।

विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में शकीला के किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी हैं। उनका शव कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित घर में मिला। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रह है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, मौके पर पहुंची पुलिस को आर्या बनर्जी का शव खून से लथपथ मिला था। पुलिस एक्ट्रेस की घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई थीं। घर के अंदर जाने पर पुलिस को बेड पर आर्या बनर्जी का शव पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां थीं। घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे हर रोज की तरह घर पर काम करने के लिए आई।


घर का दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला इसके बाद दरवाजे पर लगी घंटी भी बजाई। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मेड ने एक्ट्रेस को कॉल भी की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जवाब न मिलने पर मेड ने पड़ोसियों से पूछा लेकिन किसी को बी कुछ पता नहीं था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर की। मेड की मानें तो घर पर कोई आता-जाता नहीं था और न ही आर्या किसी से बात करती थीं। उन्हें अकेला रहना पसंद है।

आपको बता दें कि आर्या बनर्जी का असली नाम देवदत्ता बनर्जी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म से की थी। इस फिल्म में उन्होंने मृगनयना बिस्वास का किरदार निभाया था। इसके बाद वो 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म में विद्या बालन के साथ नजर आई। उन्होंने 'सावधान इंडिया' में भी काम किया। ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई सितारे हमारे बीच नहीं है।

Tags

Next Story