'सभी सेलेब्स ड्रग्स नहीं लेते', इस बात को साबित करने के लिए इस एक्ट्रेस ने कराया ड्रग्स टेस्ट और फिर...

सभी सेलेब्स ड्रग्स नहीं लेते, इस बात को साबित करने के लिए इस एक्ट्रेस ने कराया ड्रग्स टेस्ट और फिर...
X
'सभी सेलेब्स ड्रग्स लेते है', लोगों के दिमाग में बनी इस धारणा को गलत साबित करने के लिए इस एक्ट्रेस ने ड्रग्स टेस्ट कराया। रिपोर्ट देख लोग हैरान रह गए।

ड्रग्स केस को लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का नाम सामने आ रहा है। पहले सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और फिर श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण। इस कंगना रनौत का दावा है कि 99 फीसदी सितारें ड्रग्स का इस्तेमाल करते है। लोगों के सामने आ रही ये खबरें बॉलीवुड इंडस्ट्री की अलग ही छवि बन रही है। ड्रग्स केस में जिस तरह 25 बॉलीवुड सितारों के नाम को लेकर दावा किया जाता है। मीडिया 50 सेलेब्स के एनसीबी के रडार होने की बात कहती है। उन सब को देख लोगों के दिमाग में एक बात सोच ली है कि बॉलीवुड में सारे सितारें ड्रग्स लेते है।

लोगों की इस सोच का खंडन करने मशहूर सिंगर और जाने मानी एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने एक वीडियो जारी है। जिसमें वो बता रही है कि उन्होंने ड्रग्स टेस्ट कराया है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने टेस्ट रिपोर्ट भी लोगों के साथ शेयर की। वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हर कोई एक जैसा नहीं होता है और अगर मेरा कोई भी को-एक्टर नहीं चाहता है कि उसे जर्नलाइज किया जाए तो वो आगे बढ़कर अपना ड्रग टेस्ट कराए और उसे पब्लिक डोमेन में रखे।'

वीडियो में टिया कहती है- 'कुछ लोगों की वजह से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बदनाम हो रही है, इसीलिए आज मैं अपने ड्रग टेस्ट रिपोर्ट के साथ आगे आई हूं, मैंने अपना ड्रग टेस्ट कराया है और आप सभी देख सकते हैं कि ये नेगेटिव है। हम में से कुछ ऐसे है जो अपने करियर को लेकर काफी गंभीर हैं और कडी मेहनत कर अपनी पहचान बनाते है। मैं अपने को स्टार्स से विनती करूंगी कि वो अपना ड्रग टेस्ट कराए और रिपोर्ट को पब्लिक डोमन में रखें, खुद का कराइए, अपने परिवार का कराइए, अपने करियर के लिए ये जरूरी है। फैंस के लिए जो बिना शर्त आपको ढेर सारा प्यार करते रहे है'

Tags

Next Story