मुबंई के इस घर पर आया टाइगर श्रॉफ का दिल, जानिए क्या-क्या है खासियत

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War Movie) जबरदस्त कमाई कर रही है । मानो जैसे कामयाबी टाइगर श्रॉफ के कदम चूम रही हो। टाइगर श्रॉफ ने अपना नया घर खरीदा (Tiger Shroff New Home) है, जहां वो अपने परिवार के साथ 2020 के अप्रैल में शिफ्ट हो जाएंगे। इस नए घर में डेकोरेशन का काम चल रहा है। डाकोरेशन की जिम्मेदारी मां आएशा ने संभाली हुई है , क्योंकि मां आएशा अच्छे से जानकी है कि टाइगर को कौन सी चीज कहां पसंद है और जिस चीज की जरुरत उन्हें पड़ती है, वो चीज उनके कमरे में होनी जरुरी होती है।
इस नए घर में वर्कआउट और डांस सेंशन की जगह (Tiger Shroff Dance) भी है । बताया जा रहा है कि इस नए घर में 8 बेडरूम है और ये मुंबई के प्लस एरिया में है। टाइगर श्रॉफ पिछले कई दिनों से घर के डेकोरेशन के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे थे। टाइगर श्रॉफ ने मीडिया को बताया था कि वो नया घर खरीदने के बार में सोच रहे है, लेकिन उन्हें कोई अच्छा घर नहीं मिल रहा है... जैसे ही नया घर मिलेगा तो वो वहां फैमिली (Tiger Shroff Family) के साथ शिफ्ट हो जाएंगे।
View this post on InstagramOne of my fav moves of khalid #tornado 😅 #war #stillincinemas
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
टाइगर श्रॉफ के करियर की बात करें तो उनका फिल्मी सफर आसान नहीं था। उन्होंने 'हिरोपंती' (Heropanti Movie) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आई। फिल्म का एक टाइगर बहुत फेमस हुआ 'किसी को आती नहीं और मेरी जाती नहीं'.. फिल्म में उनका एक्शन भी बेहद दमदार रहा, जो लोगों को काफी पसंद आया। 'हिरोपंती' (Heropanti Film) से लेकर 'वॉर' (War Film) तक टाइगर श्रॉफ ने अपने स्किल्स और फिटनेस (Tiger Shroff Body) पर काफी मेहनत की है.. ताकि वो लोगो का दिल जीत सकें। इस साल टाइगर श्रॉफ की दो फिल्मों (Tiger Shroff Movies) में रिलीज हुई।
पहली 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2 Movie)... इस फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के अलावा, अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी लीड रोल में नजर आई.. वहीं दूसरी फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, लेकिन ये पर्दे पर आज भी धमाल कर रही है.. इस फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी है। ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS